-->

दादरी तहसील के 18 गांव बिसरख ब्लाक में जाने के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने दादरी विधायक को सौंपा ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स... 


गौतम बुध नगर नोएडा :-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजिo के द्वारा दादरी क्षेत्र के जो राजपूत बाहुल्य गांव को बिसरख ब्लॉक में जोड़े गए हैं उनका विरोध कर में ज्ञापन सौपा आदरणीय तेजपाल नागर विधायक प्रदेश कैबिनेट को बताईए सरकार कि दादरी का अपना राजनैतिक वजूद है।दादरी से अलग होकर ग्रेटर नोएडा अलग बस चुका है। हमारी आज दादरी विधानसभा ,दादरी तहसील , दादरी ब्लॉक के अस्तित्व के साथ गौमबुद्ध नगर की जान है।फिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई जो दादरी के अस्तित्व को हटाकर उसे सिकौड़ा जा रहा है ।6 ग्राम पंचायतों के ब्लॉक बिसरख को दादरी में ही मर्ज कर दिया जाए जो कि दादरी के समीपवर्ती है। मात्र चंद किलोमीटर की दूरी पर यातायात की व्यवस्था से परिपूर्ण इन ग्राम पंचायतों का यहां दादरी ब्लॉक में आवागमन सुगम रहता है। जबकि दादरी ब्लॉक से पहले से ही 20 किलोमीटर की दूरियों पर गांव जुड़े हैं। दादरी ब्लाक से 18गांवो को हटाकर बिसरख ब्लाक से जोड़ने की प्रक्रिया का आप विरोध कीजिए । सरकार जनता के दरवाजे तक सुविधाओं को लाने के लिए कटिबद्ध है तो यह सब क्यो दादरी ब्लाक में सभी गांवों का आवागमन सुलभ है। बिसरख में कौन सी विशेष सुविधाएं हैं जो इन 18गांवों के ग्रामीणों को दी जाएगी ? सिवाय दिक्कत के जनपद की सीमा से सटे खगौडा, ऊंचा अमीरपुर, ततारपुर,सीदीपुर,चौना, प्यावली ,जैतवारपुर, रसूलपुर , सलारपुर,पटाडी,बिसहाडा,नरोली गांवों को बिसरख से जोड़ना औचित्यहीन है।इन गांवों का राजनैतिक अस्तित्व क्षीर्ण करना ,इन्हें मानसिक रुप से गुलाम बनाना है। अब उन्हें हटाकर 40 किलोमीटर की दूरी वाले ब्लॉक में जोड़ना कहां का औचित्य पूर्ण कदम है।आप सरकार को बोलों उसकी आंखे खोलो और ग्रामीणों की समस्याओं को उनके समक्ष रखो और बताओ कि जनता जो कैबिनेट में बिठाना जानती है मैं वहां से के सदा के लिए पहुंचने के रास्ते बंद करना भी जानती है।आप हमारे जनप्रतिनिधि है आप 18 गांवों की जनता की आवाज बनिए गुरु  जनता जनार्दन होती है , आप इनका दर्द सुनिए क्षेत्र आपके साथ है।इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल पमार ,संगठन के उ.प्र.महामंत्री सतेंद्र शिशौदिया, ग्रे नोएडा अध्यक्ष बीनू राणा,दादरी नगर अध्यक्ष योगेश राजपूत,मोहित रावल घोड़ी बछेड़ा, अनिल राणा कलौन्दा, राजीव राजपूत जिला अध्यक्ष बिजनौर, संगठन के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ