-->

दादरी नगर पालिका बनी नरक पालिका

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी : दादरी नगर पालिका बनी नरक पालिका दादरी नगर पालिका के निवासियों का कहना है कि चाहे जीटी रोड हो , रेलवे रोड हो या नगरपालिका की कॉलोनियों के आम रास्ते सभी स्थानों पर भरपूर गंदगी देखी जा सकती है। मैन जीटी रोड पर मुख्य तिराहै पर थाने के पास सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है अनुमान लगाना मुश्किल है । नगर पालिका कार्यालय के ही पास मंडी के आसपास भरपूर गंदगी देखी जा सकती है। वहीं रेलवे रोड दादरी में हर 50 मीटर पर सड़क अत्यधिक गहराई से टूटी पड़ी है जिनमें गाड़ियों के अनबैलेंस से गाड़ियों में नुकसान की व दुर्घटना होना आम बात है। रेलवे रोड के दोनों तरफ बने नाले की भी स्थिति दयनीय बनी हुई है नाले गंदगी के भरे होने के कारण कहीं पर भी ओवरफ्लो होने की संभावना बनी रहती है जहां पूरा देश स्वच्छ भारत अभियान पर कार्य कर रहा है वही दादरी नगर पालिका की दौड़ पीछे की तरफ से नजर आ रही हैं सफाई के लिए कोई विशेष ध्यान नगरपालिका की तरफ से सड़कों कॉलोनियों पर नहीं दिया जा रहा है। अवैध होर्डिंग भी नगर पालिका में गंदगी से चार चांद का काम कर रहे हैं जिनको नगर पालिका ठेकेदार की मिलीभगत से अवैध होर्डिंग का कारोबार फल-फूल रहा है और दादरी नगर पालिक एडवर्टाइजमेंट के नाम पर अवैध वसूली ठेकेदार के द्वारा की जा रही है। जिस से दादरी नगर पालिका की आय को चूना लगाया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ