-->

स्कूल कालेज खुलने से पहले अभिभावको को फीस को लेकर लग रहा है डर !

फ्यूचर लाइन टाईम्स  आकाश ठाकुर संवाददाता गाजियाबाद

गाजियाबाद  : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेहताब पठान का कहना है कि कोरोना महामारी मे लाॅकडाउन के बाद ज्यादातर लोग रोजगार से परेशान है ऐसे मे इकठ्ठा फीस जमा करने के डर से मजबूरन अपने बच्चो को स्कूल कालेज मे  नही भेजना चाहते है अभिभावक स्कूल कालेज खुलने से पहले अभिभावको की पीड़ा समझते हुए फीस माफ करने की मेहरबानी करे यूपी सरकार क्योंकि बढ़ती महंगाई के कारण आज गरीब मजदूर किसान सभी के सामने परिवार को पालने मे जो दिक्कत आ रही है ऐसे मे स्कूल कालेजो का फीस को लेकर दबाव बनाने से अधिकतर अभिभावको के सामने अपने  बच्चो को स्कूल कालेज ना भेजकर अपने घरो मे रोकने को मजबूर है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ