फ्यूचर लाइन टाईम्स ,निखिल यादव संवाददाता कासगंज
अमांपुर। कस्बे में शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिर सज कर तैयार हो गए है। देवी मंदिर पर शनिवार से माता रानी के पूजा-अर्चना की धूम रहेगी। नवरात्र की तैयारियों में लोग जुट गए हैं। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुर्गा मंदिरों की साफ-सफाई व रंगरोगन का कार्य पूर्ण हो गया है। बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजने लगीं हैं। जिसके चलते बाजारों में एक बार फिर से रौनक दिखने लगी है। लॉकडाउन की मार झेल रहे दुकानदारों के भी चेहरे खिले दिख रहे हैं। वही व्रत व पूजा-पाठ की खरीदारी को लेकर बाजार भी गुलजार हो गए है। कस्बे के बारहद्रारी, सराफा बाजार में सजी पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारी शुरू कर दी है। कोविड-19 को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार व्यवस्था की जा रही है। पूजा-पाठ सामग्री बेचने वाले अजय अग्रवाल व कन्हैया महेश्वरी ने बताया कि पिछले साल के मुताबिक बहुत कम बिक्री हो रही है। माता रानी की प्रतिमा इस साल कम ही दाम पर बेच रहे है। 10 रूपये से लेकर 500 सौ रुपये तक की प्रतिमा बाजार में मौजूद है।
0 टिप्पणियाँ