फ्यूचर लाइन टाईम्स , मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गौतम बुद्ध नगर :-दादरी कारपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत आयोजित ‘‘कृषक गोष्ठी में उपस्थित सभी किसान कृषि वैज्ञानिकों/विषेशज्ञों द्वारा दी गयी जानकारी का लाभ उठायें और खेती करने में नई कृषि तकनीक अपनाएं जो उनकी आय वृद्धि में भी सहायक हो सकती है’’। यह विचार समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार ने एनटीपीसी दादरी में सीएसआर के अंतर्गत 22 अक्टूबर, 2020 को आयोजित कृषक गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। सी शिवकुमार ने उपस्थित किसानों का आहवान करते हुए कहा कि वे कृषक गोष्ठी में देश की सर्वोच्च संस्था पूसा एग्रीकल्चर इंस्टीटयूट, नई दिल्ली से पधारे कृषि वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों द्वारा नई कृषि नीति के विषय में दी गयी जानकारी को अपनाकर लाभ उठायें। सी शिवकुमार ने एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के विकास में आयोजित विभिन्न सीएसआर गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों को उन्नत खेती के आधुनिक तरीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से समीपवर्ती क्षेत्र के किसानों का पूसा एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।समूह महाप्रबंधक दादरी ने कहा कि एनटीपीसी दादरी प्रबंधन सीएसआर के अंतर्गत अपने समीपवर्ती क्षेत्रों के विकास और कल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को खेती संबंधी आधुनिक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए दृढसंकल्पित है जिससे वे उन्नत खेती कर फसलों की पैदावार बढ़ा सकें। कृषक गोष्ठी में अपने संबोधन में सी शिवकुमार ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन एवं जरुरतमंदों के लिए यथासंभव सहयोग किया गया। कार्यक्रम में समीपवर्ती 08 गांवों रसूलपुर, बिसाहडा, पटाडी, चौना, ततारपुर, खंगौडा, मुठियानी, सीदीपुर के लगभग 40 किसानों ने हिस्सा लिया और कृषि वैज्ञानिकों/ विषेशज्ञों द्वारा नई कृषि तकनीकी से संबंधित दी गयी जानकारी का लाभ उठाया। कृषक गोष्ठी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, के डा वी के सिंह, ज्वाइंट डारेक्टर, डां अवनी कुमार सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, डा. राजीकुमार सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, डा. विनोद कुमार शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, डा. सुभाष बाबू, राकेश खरे, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक टीएचडीसी आदि ने किसानों को नई कृषि तकनीकी पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर पी के उपाध्याय, महाप्रबंधक गैस, डी दास, महाप्रबंधक ओएडंएम-कोल ए के सिन्हा, अपर महाप्रबंधक संविदा एवं सामग्री रंजन भाटिया, अपर महाप्रबंधक नगर प्रशासन, संतोष कुमार उपाध्याय, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन, डी सी सैनी, अधिकारी सीएसआर, कु. पूजा भेले, अधिकारी सीएसआर उपस्थित थें।
0 टिप्पणियाँ