-->

अमांपुर में ध्वज स्थापना के साथ श्रीराम लीला महोत्सव की तैयारियां शुरू।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज
अमांपुर । कस्बे में प्रभु श्रीराम की लीलाओं के मंचन को तैयारियां होने लगी है। संगीतमय आदर्श श्रीराम लीला महोत्सव मंचन का ध्वज स्थापना हवन-यज्ञ व गणेश पूजन के साथ गाजे बाजे के साथ सोमवार देर सांय धूमधाम से किया गया। पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई। रामलीला महोत्सव कमेटी व श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से महाआरती व पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर वातावरण जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर रामलाल साहू, हरिद्त पालीवाल, सुधीर गुप्ता, कमल गुप्ता, केशवदेव गुप्ता, शीलेन्द सोलंकी, रामनरायन मित्तल, सुनील गुप्ता, राकेश पाराशर, विमल जिंदल, संतोष पालीवाल, विनीत मित्तल, विनय प्रताप सोलंकी, बबलू यादव, आकाश गुप्ता सर्राफ, सोनू गुप्ता, हिदेश सर्राफ, राहुल जौहरी, मनोज गुप्ता, राकेश चौधरी, बन्टी गुप्ता, जयपाल यादव, कमल सक्सेना, हनी गर्ग, मोनू गुप्ता, शिवांशू माथुर, बबलू गुप्ता, संजीव महेश्वरी, डिम्पल गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, श्रीकृष्ण गौतम, शशीकान्त मिस्त्री, गौरव गुप्ता, दीपक जोशी, शिवम साहू, गौरव पालीवाल, अशोक शाक्य, अभिषेक गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पवन गुप्ता, शनिदेव, आयुष, आकाश, कान्हा, राहुल व बब्बू रामभक्त मौजूद रहे।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ