-->

दिन रात खुलेआम भरे जाते हैं ट्रैक्टर ट्रोली,एडीएम ने दिये कार्रवाई के निर्देश

फ्यूचर लाइन टाईम्स  निखिल यादव संवाददाता कासगंज

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के सहावर तहसील में सफेदपोश धारियों की शह पर जमकर अवैध बालू खनन का खेल जोरों पर चल रहा है। दिन रात भरे जा ट्रैक्टर ट्रोलियो से अधिकारी जान बूझकर अनजान बने हुए हैं।हालांकि मामला मीडिया के संज्ञान में आने के अपर जिलाधिकारी के कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। आपको बतादें कि खुलेआम प्रशासन की आंख में धूल झौंक कर अवैध खनन का खेल सहावर तहसील क्षेत्र के गांव मीरापुर व याकूतगज की है।यह तस्वीरें दिन की यहाँ दिन रात ट्रैक्टर ट्रोली अवैध बालू से भरे जाते हैं, जोकि कासगंज, एटा, अमांपुर के अलावा आस पास के क्षेत्रों में चार से पांच हजार रूपये तक के दामों में आसानी से बैच रहे हैं।जिससे प्रशासन को भी राजस्व की हानि हो रही है।साफ तौर पर कहाँ जा सकता है कि इन बालू खनन माफियाओं को सफेदपोश के साथ साथ पुलिस का भी बर्दोहस्त प्राप्त है।मीरापुर व याकूतगज गांव में बालू खनन का कोई नया मामला नहीं है। वर्षो से अवैध खनन का खेल जोरों से फल फूल रहा है।इतना ही इन बालू खनन माफियाओं ने बीस से तीस फुट तक बडे बडे गढढे कर दिये है। इन गढढो में बरसात का पानी भर जाने से लोगों की मौत भी हो जाती है, लेकिन इन मौतों से खननकर्ताओ को कोई लेना देना नहीं है।इन्हें तो सिर्फ अवैध खनन कर पैसा कमाना है। धडल्ले से चल रहे अवैध खनन की जानकारी अपर जिलाधिकारी अजय कुमार से की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया सहावर एसडीएम , सीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, ताकि अवैध खनन को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ