फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता अम्बेडकर नगर
टाण्डा : शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सईद अख्तर ने लॉकडाउन में गरीबों का किया था नि:शुल्क इलाज
लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के भय से शहर के दर्जनों प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपना-अपना क्लिनिक एवं नर्सिंग होम बंद कर घरों में बैठे थे। जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । वहीं उसी दौरान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सईद अख्तर प्रतिदिन क्लिनिक खोल कर गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंद मरीजों का प्रतिदिन चिकित्सा सेवा देने में जुटे रहे। साथ ही ऐसे मरीज जो आर्थिक रुप से कमजोर है, वैसे लोगों का नि:शुल्क इलाज किया।
जहां लांकडाउन से जनता आर्थीक रुप से परेशान थी और कुछ डॉक्टर कोरोना के प्रकोप के भय से आम मर्ज से पिड़ित मरिजो को भी देखने से प्रहेज करते थे उस समय डॉक्टर सईद अख्तर आम मर्ज से पिड़ितो का इलाज़ करते थे और जो आर्थीक रुप से परेशान मरिज आते उनका इलाज नि शुल्क करते डॉक्टर सईद अख्तर ने कहा कि मैं ये समझता हूं कि मनुष्य का स्वास्थ्य उसका अमूल्य धन होता है इसी लिए मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे।इस बात की जानकारी फ्युचर लाईन टाईम्स को प्राप्त हूई तो हमारे विषेश संवाददाता मसूद हक्कानी ने इस कोरोना वॉरियर्स डाक्टर सईद अख्तर से उनकी सकरावल स्थित क्लिनिक पर पहुंच विस्तार से चर्चा की। डॉक्टर सईद अख्तर की समाज सेवा को देख कर क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही
0 टिप्पणियाँ