गौतम बुध नगर :-मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गौतम बुध नगर :-खण्ड शिक्षा अधिकारी दनकौर नरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन मे सकुंल शिक्षक बैठक का आयोजन दो पालियो में कोविड - 19 के नियमों का पालन करते हुए की गयी. अशोक कुमार एस. आर. जी. ने प्रेरक विद्यालय , प्रेरणा लक्ष्य , तालिका, लर्निंग आउट कम आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. ऋतु रतन एआरपी अग्रेजी ने टीचिंग प्लान, कैसे बनाये, समझ विकसित करना, घर घर तक पहुंच रहा है प्रेरणा माड्यूल, मनीष तिवारी ने छात्र प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. प्रमोद कुमार शर्मा एआरपी गणित ने विद्यालय विकास योजना पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी व बताया किसी भी तरह की समस्या आने पर आप सीधे फोन सेअपनी समस्या बता सकते है. कृष्ण कुमार शर्मा सकुंल शिक्षक भटटा पारसौल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावकों से सम्पर्क लगातार करना व विद्यालय मे किये जा रहे कार्यो को अभिभावकों के साथ शेयर करना. डा.अनिता ने पाठ योजना व शिक्षण प्लान के बारे मे बताया. रश्मि, कमलेश , अशोक, निरंजन सिंह नागर, निधि रानी तायल, नीतू पाठक, भारती श्री वास्तव, धीरज ठाकुर, ज्ञानचंद, बबीता सिंह, राजवीर मलिक , श्याम सिंह विकल, हरेन्द्र व सभी न्याय पंचायत चीती, चीरसी, धनौरी पारसौल, मिर्जापुर, कनारसी, दनकौर, कासना आदि के सकुंल शिक्षक व प्रधानाध्यापको ने बैठक में प्रतिभाग किया.
0 टिप्पणियाँ