-->

पुलिस ने मांगा जनता से सहयोग

फ्यूचर लाइन टाईम्स ,निखिल यादव संवाददाता कासगंज



अमांपुर कोतवाली परिसर में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक। अमांपुर कस्बे के कोतवाली परिसर में गुरुवार को नवरात्रि, दशहरा, को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। कोतवाली निरीक्षक ने स्थानीय लोगों से आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मनाएं। वही लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की। बैठक में प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्वों को परंपरागत तरीके से मनाएं लेकिन कोरोना नियमों का पालन करें। मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालु गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइक सवारों से हेल्मेट का प्रयोग करने और सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाओं का विश्वास नही करे। वही कस्बे के व्यापारियों ने नवागत कोतवाली प्रभारी को बारहद्रारी पर लगने वाले जाम की परेशानी से अवगत कराया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, चैयरमेन चांद अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता नेताजी, रामपाल सिंह राघब, अकील अहमद पूर्व प्रधान, रामनरायन मित्तल, धीरज गुप्ता, राकेश पराशर, राजेंद्र वर्मा, संतोष यादव प्रधान, सत्येन्द यादव प्रधान, चोखेलाल प्रधान, रमेश चंद्र प्रधान, मनोज सोलंकी, बबलू यादव सभासद, आकाश गुप्ता सरार्फ, हिदेश सर्राफ, शाकिर अली, शमशेर खान, हनी गर्ग सभासद, पुनीत यादव, शिवम साहू, दीपक जोशी, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ