फ्यूचर लाइन टाईम्स, विशेष संवाददाता मोहित खरवार।
गाजियाबाद -एक ऐसी शादी जो आज तक ना तो कभी सुनी होगी और नाही कभी देखी होगी क्योंकि ये 'शादी नहीं संदेश' है। संदेश है दहेज प्रथा को ख़त्म करने का। संदेश है बेटा-बेटी को एकसमान समझने का। संदेश है समाज में बराबरी लाने का। संदेश है अंगदान के प्रति जागरूक करने का। संदेश है ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने का। संदेश है समाजसेवियों की सपोर्ट करने का। संदेश है अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम और विधवाश्रम को एक कर एक परिवार बनाने का। संदेश है LGBT समुदाय को समाज में बराबरी का हिस्सा दिलाने का, 'क्योंकि ये शादी ना तो अमीर घराने की है और नाही ग़रीब घराने की, बल्कि ये शादी समाज को आईना दिखाने वाले देश के चौथे स्तम्भ 'मीडिया' कर्मियों की है इसलिए ये 'शादी नहीं संदेश' है और इस सामाजिक संदेश को देने का काम 2 पत्रकार करने जा रहे हैं आने वाली तारीख़ 10 दिसंबर 2020 को। पत्रकार जसवीर सिंह जस्सी एक निजी न्यूज़ चैनल में न्यूज़ एंकर के रूप में टेलीविजन पर आकर देश-दुनिया की ख़बरों की जानकारी देकर पत्रकार होने के कर्तव्य को निभाते हैं साथ ही मीडिया से हटकर अपने व्यक्तिगत जीवन में समाजहित और जनहित के लिए एक मुहिम "पत्रकारिता की पोटली" भी चलाते हैं। पत्रकार जस्सी इस मुहिम के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों की सपोर्ट करने की कोशिश करते हैं चाहे कपड़े हों, जूते हों, या फिर कोई और भी सामान, साथ ही अंगदाता भी हैं, अपने शरीर के अंगों को दान कर चुके हैं, साथ ही अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम और विधवाश्रम को एक करके एक अलौकिक परिवार बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं और अब अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पर शादी के माध्यम से एक बेहतरीन संदेश दुनिया को देने जा रहे हैं, ये संदेश दहेज के तो बिल्कुल ख़िलाफ़ है ही साथ और भी बहुत महत्वपूर्ण बातें इसमें छिपी हैं जो मानवहित में ही हैं। अब इसमें पत्रकार जसवीर सिंह जस्सी का पूरा-पूरा साथ, सहयोग और सपोर्ट उनकी होने वाली जीवनसाथी पत्रकार सुधा साव कर रही हैं। ये बहुत अच्छी और अपने आप में बिल्कुल अनोखी बात है कि यहाँ एक लड़की अपनी शादी की तैयारियों को ना करते हुए समाज को संदेश देने के लिए अपनी पसंद, अपने सपनों को कुर्बान करते हुए जस्सी का साथ पूरी भरपूरी के साथ दे रही हैं। रब ऐसी जोड़ियां बड़ी ही शिद्दत से और बड़े ही अरमानों से बनाता होगा। आओ हम सब मीडिया के लोग भी मिलकर पत्रकारों की इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दें और इनका सहयोग भी करें क्योंकि ये दोनों पत्रकार, पत्रकारिता जगत के लिए एक मिसाल हैं, और बड़ी बात ये भी जस्सी का कहना भी यही है कि, चाहे जो हो बस सोच बदलनी चाहिए आपको बतादें इस शादी में आने वाले चीफ गेस्ट होंगे-: अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, विधवाश्रम, अंगदाता, LGBT समुदाय, सोशल वर्कर, सोशल संगठन, समाजसेवी NGO’s, समाजसेवी TRUST’s, दादी की रसोई, ख़ाना बैंक
BLIND CHILDREN, स्लम बच्चे, HANDICAPPED, जो लोग गरीबों को खाना ख़िलाते हैं और, जो लोग ग़रीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इस पाक विवाह का स्थल-: NH 91, Ghantaghar, रामलीला मैदान, Naya Ganj, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201001 और तारीख़ 10 दिसंबर, 2020, गुरुवार, समय दिन के शार्प 12 बजे से शाम के निश्चित 4 बजे तक का ही है। एकबार फिर इस पत्रकार जोड़ी को इनकी होने वाली शादी की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।
0 टिप्पणियाँ