-->

चौथे दिन भक्तों ने की मां कूष्मांडा देवी की आराधना

फ्यूचर लाइन टाईम्स , ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज 

भक्तों ने मां कूष्मांडा से रोगों से मुक्ति की कामना।अमांपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों में ही रहकर माता रानी को प्रसन्न किया। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना कर रोग और शोक नाश की कामना की गई। भक्तों ने माता रानी के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद मांगा। कस्बा के प्रचीन देवी मंदिर, ग्राम देवी व शीतला माता मंदिर पर मंगलवार भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने उपवास रखकर मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मैया के जयकारों के बीच देवी मंदिर में घंटा-घड़ियाल की ध्वनि गूंज उठी। जय माता दी के जयघोष से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। मां को धूप, दीप, नैवेद्य, पान, सुपारी, और चुनरी चढ़ाकर परिवार में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वही देर रात तक भजन-कीर्तन गूंजते रहे। इस मौके पर अन्जू गुप्ता, सुनीता गुप्ता, ममता गुप्ता, रेखा गुप्ता, गीता गुप्ता, रीना गुप्ता, पूजा गुप्ता, शनिदेव, आयुष, कान्हा, प्रियांशी, माही, आस्था, मुस्कान, संछम, आदि भक्तगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ