-->

अमांपुर में श्रीगणेश पूजन संग श्रीराम कथा महोत्सव शुरू

फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज फ्यूचर लाइन टाईम्स, श्रीराम कथा कमेटी के द्वारा मास्क वितरण कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और कथा पंडाल में मास्क का प्रयोग करने की अपील की।

अमांपुर । कस्बे में आदर्श श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा का गणेश पूजन के साथ कालेज रोड स्थित बारहद्रारी मंच पर बड़ी धूमधाम से शुभारंभ किया गया भगवान श्रीगणेश की आकर्षित झांकी के साथ भव्य शुभारंभ हो गया। कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीगणेश, रामायण जी व व्यासजी का पूजन कर आरती उतारी। पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ व पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई।श्रीराम कथा महोत्सव कमेटी व श्रद्धालुओं ने कथावाचक आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय व श्रीधाम वृन्दावन के कलाकारों का फूल माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत सम्मान किया गया। सरस्वती वंदना व श्री हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तदुपरांत कथावाचक आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय ने नारद मोह कथा का भावपूर्ण वचन शुरू किया। प्रथम दिन कथावाचक ने भक्त ज्ञान व वैराग्य की महिमा का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से सभी को सीख लेनी चाहिए। भगवान श्रीराम समाज के आदर्श है। उनके आदर्श हमें जीवन जीने की सीख देते है। रामकथा में असत्य पर सत्य की जीत होती है। कथावाचक आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय ने श्रीराम के नाम का मुझको रस चाहिए भजन सुनाया तो भक्त झूम उठे। पंडाल जय के जयघोष से गूंज उठा। वही श्रीराम कथा महोत्सव कमेटी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क वितरण कर नगर के लोगों से अपील की सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें व मास्क पहनकर ही श्रीराम कथा पंडाल में बैठे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई जावेद अली, मय पुलिस बल के तैनात रहे। इस दौरान हरिकिशोर मिश्रा, केशवदेव गुप्ता, हरिद्त पालीवाल, शीलेन्द सोलंकी, सुनील गुप्ता, विनय प्रताप सोलंकी, आकाश गुप्ता सर्राफ, संतोष पालीवाल, विनीत मित्तल, राहुल जौहरी, मनोज गुप्ता, बन्टी गुप्ता, सोनू गुप्ता, कमल सक्सेना, हनी गर्ग, संजीव महेश्वरी, शशीकान्त मिस्त्री, दीपक सोलंकी, शशीकान्त गुप्ता, अशोक शाक्य, शनिदेव, आकाश शाक्य, पवन गुप्ता, रूपेन्द गुप्ता, सौरभ गुप्ता, श्रीकृष्ण गौतम, शिवम साहू, दीपक जोशी, डिम्पल गुप्ता, मोनू गुप्ता, आयुष अग्रवाल, कान्हा, राहुल, बब्बू आदि रामभक्त मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ