-->

इस बार दीपावली पर दीपक जलाएं भगवान नहीं!

फ्यूचर लाइन टाईम्स,सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी। 

दादरी : दीपावली के पर्व पर मैं विनय पंडित  जिला संगठन महामंत्री शिवसेना गौतम बुध नगर समस्त देशवासियों से अपील करता हूं कि इस दिवाली पर किसी भी पटाखे पर हिंदू देवी देवताओं की फोटो या पैकेट पर भगवान की फोटो लगी हो तो उसे मत खरीदें विनय पंडित ने लोगों से अपील की है कि देवी देवताओं की फोटो वाली पटाखे ना खरीदें उनका कहना है पटाखे फोड़ने के बाद देवी देवता वाले कागज पैरों के नीचे आ जाते हैं इससे देवी देवताओं का अपमान होता है पटाखे बनाने वाले ज्यादातर हिंदू विरोधी हैं जो जानबूझकर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने के लिए पटाखों पर हिंदी देवी देवताओं की फोटो लगाते हैं हिंदू समुदाय को चाहिए कि जितना हो सके हिंदू विरोधी ताकतों का बायकॉट किया जाए जिससे अपने बच्चों को भी पटाखों से दूर रखें दीपावली का त्यौहार दीपों का त्यौहार है रोशनी का त्यौहार है हमको शांति के साथ शांति के साथ दीपावली का पर्व मनाए इस दीपावली गरीबों की सहायता करें तथा अपने आसपास सफाई बनाए रखें आपसे फिर एक बार यही अपील करता हूं कि देवी-देवताओं वाले पटाखे ना खरीदें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ