-->

घंटे घडियाल और जय माता दी के जयघोष से गूंज उठा कस्बा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, निखिल यादव संवाददाता कासगंज, अमांपुर देवी मंदिर पर उमड़े भक्त,मां शैलपुत्री से की कोरोना मुक्ति की कामना।

अमांपुर । कस्बा के प्रचीन देवी मंदिर व शीतला माता मंदिर पर शनिवार को जय माता दी के जयघोष गूजे। प्रथम दिवस श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। घर-मंदिरों में प्रातःकाल घट स्थापना के साथ मां नव दुर्गा के प्रथम रूप शैल पुत्री की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने देश में कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की। मां को जल चढ़कर और व्रत रखकर मनौतियां मांगी। पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली। नही दिखा कोरोना गाइडलाइन का पालन। कोरोना के भय से दूर श्रद्धालु मां की आस्था में सराबोर नजर आए। वही देर रात तक भजन-कीर्तन गूंजते रहे। इस मौके पर राजेश शर्मा पुजारी, रामनरायन मित्तल, राकेश पाराशर, विमल जिंदल, सुनील गुप्ता, अवधेश गुप्ता, पुष्पेन्द वर्मा, जागन सिंह सोलंकी, केशवदेव गुप्ता, सोनू गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, विष्णु गोयल, राहुल जौहरी, गौरव गुप्ता, पप्पू माहेश्वरी, राघव किशोर वशिष्ठ, विनीत मित्तल, मनोज गुप्ता, बबलू यादव, शिवम साहू, श्री कृष्ण गौतम, हनी गर्ग, विशाल मित्तल, मोहित गुप्ता,  शनिदेव गुप्ता, आदि भक्तगण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, एसआई जावेद अली, राहुल यादव, मय पुलिस बल के तैनात रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ