फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर
दादरी : ग्रेटर नोएडा जीटी रोड दादरी एनटीपीसी कट के पास लगा भीषण जाम, आर ओ बी रूपवास बाईपास जीटी रोड के टी पॉइंट पर नगर पालिका दादरी व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा उचित व्यवस्था न होने के कारण आने जाने वाले ट्रैफिक के लोग रॉन्ग साइड का प्रयोग करते हैं जिस वजह से रॉन्ग साइड जाने वालों की वजह से जीटी रोड पर भीषण जाम लगा हुआ रहता है व दूसरा बड़ा कारण नगर पालिका दादरी की घोर लापरवाही के कारण टूटी हुई सड़क पर बगैर मरम्मत के अत्यधिक मोटे पत्थर पड़े हुए हैं। आसपास गंदगी होने के कारण लोगों को आने जाने में अत्यधिक तकलीफ होती है। जिसकी वजह से कुछ लोग रॉन्ग साइड चलते हैं। धान की फसल उठाई के बाद किसानों आना जाना दादरी बाजार व अनज मंडी मे बढ़ गया है ।अनाज मंडी में किसानों के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण प्रत्येक दिन लंबा जाम लगा रहता है , सवेरे मे नौकरी पैसे वाले बालाजी एनक्लेव, बडपुरा गांव ,धान लेकर आए किसानों का, दादरी लोकल बाजार होने की वजह से आसपास के ग्राम वासियों का व दादरी निवासियों का आने जाने में ट्रैफिक पुलिस की घोर लापरवाही व अव्यवस्था के कारण दादरी नगर पालिका में बढ़ रही गंदगी व टूटी सड़कों की वजह से बुरा हाल रहता है। ट्रैफिक पुलिस की घोर लापरवाही के कारण से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था भी फेल हो गयी है । दादरी जीटी रोड ,सब्जी मंडी, आर ओ बी रूपबास बाईपास, बालाजी एनक्लेव ,बढपुरा गांव का जाम केवल अव्यवस्थाओं का जाम है जिस को हल किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ