-->

ग्रेटर नोएडा आर०डब्ल्यू०ए के साथ मिलकर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ने ओ०एस ०डी को सौंपा ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर 

ग्रेटर नोएडा  : फेडरेशन ऑफ़ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा ने शहर की 30 आर०डब्ल्यू०ए के साथ मिलकर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी के नेतृत्व में ओ०एस ०डी श्री प्रकाश को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपा जो निम्न प्रकार है। फेडरेशन महासचिव दीपक भाटी ने अपनी मांग रखते हुए बताया की ग्रेटर नोएडा के जिन सैक्टरो की आर०डब्ल्यू०ए को भर्मित करके मान्यता दी है उसे वापिस लिया जाए व सहमति के आधार पर  जो माँग आर०डब्ल्यू०ए कर रही है ।उन नियमो के तहत शहर की सभी आर०डब्ल्यू०ए को मान्यता प्रदान की जाए। सेक्टर 36,37, ओमिक्रोन 1A, ओमिक्रोन 2,ओमिक्रोन 3,सिग्मा 1,2,3, सेक्टर 02 सेक्टर 03, डेल्टा 3 ,म्यु 1,2 ज्यूँ 1,2,3 ईटा आदि में कम्युनिटी सेंटर "बारात घर" व मार्किट का निर्माण नही हुआ है ।जिससे सेक्टर वाशियो को सार्वजनिक कार्यक्रम व विवाह करने  व रोजमर्रा के छोटे छोटे समान में दिक्कत आ रही है जल्द इनका निर्माण कराया जाए। दीपावली का पर्व निकट है ,जिसे रोशनी का पर्व कहा जाता है ।लेकिन ग्रेटर नोएडा की रोशनी पेड़ो के अंदर है यानि स्ट्रीट लाइट।इसलिए उद्यान विभाग को ग्रेटर नोएडा के समस्त सेक्टरो में  विशेष अभियान चलकर  पेड़ो की छटाई कराए । ओर जो लोग अवैध रूप से पेड़ो को जड़ से काट रहे है उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो।व शहर के सभी पार्को में डेल्टा 1 की भांति ओपन जिम का निर्माण कराया जाए। सेक्टर 02 व सेक्टर 03 में एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पार्को व ग्रीन बैल्ट का विकास नही हुआ है। सेक्टर ओमिक्रोन 2 के A ब्लॉक में आज तक पार्क की बाउंड्री वाल पूर्ण नही हुई है। सेक्टर अल्फा 1, डेल्टा 1 ,2,3 सेक्टर 36 ,37, बीटा 1,गामा 1,2आदि में ग्रीन बैल्ट व पार्को की सफाई की अत्यंत आवश्यकता है। शहरवासियों को गंगाजल पानी की सप्लाई पर पिछले लंबे समय से कार्य चल रहा है लेकिन आज तक शहर को गंगाजल नही मिल पाया है ।क्योंकि भूमिगत जल के प्रयोग से निरन्तर वाटर लेवल कम हो रहा है । इस परियोजना पर तेजी से कार्य हो और निर्माण संबंधित एजेंसी को एक डेडलाइन दी जाए ताकि शहरवासियों को गंगाजल मिल सके। सेक्टर डेल्टा 1 के गेट नंबर 4 के पास कावेरी बिल्डर द्वारा गलत रूप से कार्य करके आर०डब्ल्यू०ए द्वारा निर्मित सिक्योरिटी गार्ड रूम ,लाइटों, व कैमरे व प्राधिकरण की दीवार को गिरा दिया गया था। जिसका निर्माण कावेरी बिल्डर व प्राधिकरण द्वारा आजतक नही कराया है ।निरन्तर बिल्डर  आर०डब्ल्यू०ए पर गेट नम्बर 4 को बिना ले आउट में परिवर्तन करे पीछे हटाने के लिए प्रयासरत है। फेडरेशन शहर के विकास के लिए निरन्तर ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो की माँग कर रही है। जिससे ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड़ का एरिया मुख्यधारा से जुड़ सके।जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया जाए। सेक्टर पी 3 की भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2000 से पूर्व में हुआ था। जिस पर प्राधिकरण द्वारा कोई अतिरिक्त 64.7% प्रतिकर नही दिया है। लेकिन आवंटियों को गलत रूप से नोटिस भेज दिए गए थे । उन गलत नोटिसों को सेक्टर 36 की तरह वापिस कराया जाए। शहर में ज्यादा कंस्ट्रक्शन के चलते प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहता है ।इसलिए सड़को पर पानी का छिड़काव व प्रदूषण की रोकथाम के लिए शहर में स्मॉग टावर लगवाए जाए। सोसायटी में ए०ओ०ए व आर०डब्ल्यू०ए का गठन हो चुका है । वहां पर भी फ्लैट के ट्रांसफर के वक्त ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आवंटी से बिल्डर की एन०ओ०सी माँगते है । जब समस्त कार्यभार व जिम्मेदारी एसोसिएशन पर चली गयी है तो बिल्डर का अनापत्ति प्रमाण पत्र माँगना बिल्कुल गलत है । इसको बन्द कराया जाए। ओ०एस डी ने जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है । मौके पर रणजीत प्रधान जितेंद्र भाटी अल्फा, धर्मवीर नागर, कैलाश भाटी , अरविंद भाटी, अमित प्रभात , शिवमणि रोशा, सुधीर त्यागी, सतीश भाटी , तिलकराम भाटी, परितोष, आजाद अधाना, ऋषिपाल, सतीश शर्मा, अहलकार प्रधान, जगदीश ठाकुर, रूपा गुप्ता, पिंकी त्रिपाठी , देवराज नागर,  विशाल शर्मा, बलराज हूण,  जितेंद्र शर्मा, विनोद भाटी, कर्मवीर फौजी, जय सिंह भाटी, हरिष्याम ठाकुर, संदीप भाटी, मनोज नागर जी,श्री अरविंद पहलवान , सतेंद्र हूण ,डॉ राकेश , धीरज जिंदल व धीरेंद्र ईटा उपस्थित रहे।       


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ