भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने मौक़े पर पहुँच कर किया विरोध प्रदर्शन
फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : सिलारपुर खादर खसरा संख्या 602 व आसपास के मकानों को तोड़ने नोएडा प्राधिकरण का दस्ता सुबह ग्यारह बजे पहुँचा । जिसका स्थानीय किसानों के बुलावे पर आए भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने मौक़े पर पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया और संघर्ष की स्थिति बन गयी और प्राधिकरण के दस्ते को वापस जाना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान साथियों सहित मौक़े पर पहुँचे और ज़बर्दस्ती तोड़फोड़ का विरोध किया। उन्होंने कहा कि किसानों की ज़मीन का कोई अधिग्रहण नहीं हुआ है जो भी पहले अधिग्रहण हुआ था माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया है और अब इन ज़मीनों पर किसानों का नाम दर्ज है। इस तरह की जबरन कार्यवाही करना किसानों के साथ सरासर अन्याय है जिसे किसी भी क़ीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ज़बरदस्ती तोड़फोड़ की गयी तो भाकियू भानु मुंहतोड़ जवाब देगी और बड़ा आंदोलन कर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। सिलारपुर खादर के पूर्व प्रधान सुखबीर भाटी ने बताया कि सुबह अचानक नोएडा प्राधिकरण के तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना व कल्पना चौहान और वर्क सर्किल के प्रबंधक व जे.ई. सहित भारी पुलिस बल, जे सी बी व ट्रकों के साथ जिस ज़मीन का अधिग्रहण तक नहीं हुआ जबरन तोड़ने लगे। जिससे बेक़सूर किसान भयभीत है। अगर समय पर भाकियू भानु के कार्यकर्ता नहीं आते तो किसानों का भारी नुक़सान हो जाता। इस मौक़े पर मुख्य रूप से भाकियू भानु के जिला उपाध्यक्ष सुंदर बाबा, प्रेमसिह भाटी, फिरे पहलवान, नरेंद्र अंबावता, रामचंद्र, राजेश नेताजी, अंकित बैसोया, डा० बाली भाटी, प्रवेश प्रधान, रामधन भाटी, बलराज सिंह, धीरज भाटी, रमेश भाटी, माँगे भाटी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ