-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद। बेटी सुरक्षा दल के जिला अध्यक्ष डॉ राहिल खान ने हाथरस के दिल दहलाने वाले कांड पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर कितनी और निर्भया इसी तरह हैवानो का शिकार होता हुआ देखना चाहती है। कब तक हमारी देश की बेटियां इन हैवानो का शिकार होती रहेंगी। वो दिन कब आयेगा जब इन हैवानो को काबू करने के लिए बेटियो की सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारण्टी कानून बनेगा और पीड़िताओ को समय रहते इंसाफ मिल सखेगा । आखिर क्यों आज सरकार चुप है क्या बेटियो के रेप बदले 25 लाख का मुआवजा देखे इंसाफ मिल जायेगा । आज फिर लड़की होने पर सवाल है कि क्या इस समाज मे बेटी होना अपराध है।इस तरह इज्जत लूट कर बेटियों को मार दिया जाता है। क्यों नही सरकार कोई ठोस कदम उठाती है । बेटी सुरक्षा दल बेटियो की सुरक्षा, शिक्षा चिकित्सा गारण्टी कानून की मांग करती है।जिससे पीड़िताओ को जल्द से जल्द न्याय मिल सखे ।
0 टिप्पणियाँ