फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार संवाददाता नोएडा
नौएडा : दादरी विधानसभा कॉंग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रघुराज सिंह का बढ़ते प्रदूषण पर कहना है कि देश मे नोकरशाही व राजनीतिक लोगो को एनसीआर के अलावा पॉल्यूशन पूरे देश मे कही नही दिखता । आजकल फिर एनसीआर में पॉल्यूशन पूरे चर्चा में है । इसमें मेरे कुछ सवाल है । जब कोई नया छेत्र बनाया जाता है उसमें पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड , पर्यावरण विभाग,प्लानिंग विभाग के साथ सभी विभागों से हर प्रोजेक्ट को केंद्र ,राज्य,जिला स्तर पर पूरी जांच के बाद इजाजत दी जाती है तो फिर पॉल्यूशन क्यो । इसका मतलब यही हुआ कि सरकारी विभागों ने अपनी भूमिका नही निभाई बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि लालच में आकर गैर कानूनी तरीके से सब प्रोजेक्टों को इजाजत दी तभी ये पॉल्यूशन है । इसका मतलब ये भी है कि सारी प्लानिग ही गलत है । इन सब विभागों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये । नाहक जनता को परेशान नही करें । पूरे एनसीआर में जब भीड़ बढ़ रही है तो पॉल्यूशन तो बढेगा इसलिये कंक्रीट के जंगल पर रोक लगे मगर नोकरशाही व राजनीतिक लोगो के धन्दे बन्द हो जायेंगे । इसीलिये एनसीआर एक्ट 1985 के कानून जो एनसीआर के डवलपमेंट के लिये बना उस पर सबकी चुप्पी यही दर्शाती है सरे आम कानून का उलंघन । किसानों को पराली जलाने का दोषी ठहरा कर पॉल्यूशन बढ़ाने का ठीकरा सब किसानों पर फोड़ देते है जबकि आज पॉल्यूशन में पराली की मात्रा केवल 4 % है जबकि 96% सरकार और सरकारी विभागों की गलत प्लांनिग की वजह से है। इसलिये जनता को मूर्ख बनाना बन्द करें । जनता से भी आग्रह है कि अब मूर्ख बनना भी बन्द करो वरना आपकी आने वाली पीढियां गुलाम तो होंगी ही साथ मे गूँगी भी हो जायेंगी ।
0 टिप्पणियाँ