फ्यूचर लाइन टाईम्स..
ग्रेटर नोएडा के गांव दुजाना में चौधरी जयपाल सिंह एवं मा0 ब्रह्म सिंह की अध्यक्षता में उम्मीद संस्था ने किया शिक्षकों का शिक्षक दिवस पर सम्मान उम्मीद संस्था के महासचिव जागेश कुमार ने मंच संचालन किया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रधान एवं संस्थापक एवं संयोजक डाo देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि इस दुनिया में यदि आपकी सफलता पर सबसे अधिक खुशी होती है तो वह आपके शिक्षक को होती है तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण की शिक्षाओं पर हम सभी को चलना चाहिए।सम्मान समारोह शुरू करने से पहले सर्वप्रथम दादरी विधानसभा के माननीय विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर का सम्मान दिया गया क्योंकि कोरोना काल के चलते वह उपस्थित नहीं हो सके इसलिए उनका सम्मान उनके आवास पर संस्था के द्वारा उनके स्वस्थ होने पर दिया जाएगा ।इसके बाद उम्मीद संस्था ने उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षक गणों का जिसमें हमारे रिटायर्ड शिक्षक भी शामिल हुए । सभी का सम्मान शिक्षक दिवस पर किया गया मुख्य रूप से इस सम्मान पाने वालों में हमारे आदरणीय शिक्षक मामचंद नागर , दाताराम कसाना ,ज्ञान चंद कसाना , राजपाल शास्त्री , दिल्ली से आए प्रो0 जगत नागर , पूर्व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह नागर , के सम्मान के साथ सम्मान समारोह शुरू किया गया।इस मौके पर मा0 भूपेन्द्र नागर व अजब सिंह ने बताया कि हमें व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर भी विशेष जोर देना होगा।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डा0 सुरेश नागर व भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि जीवन में हम प्रत्येक क्षण कुछ ना कुछ सीखते रहते हैं बच्चा भी हमारा गुरु हो सकता है इस मौके पर मुख्य रूप से मेजर रूप सिंह,प्रो0 देवेंद्र कुमार नागर, गिरिराज मास्टर, रविंदर शर्मा, प्रवीण नागर, आनंद भगत जी, चेयरमैन मनोज, परमानंद शर्मा, पूनम नागरं ,संजीव मुकदम,अनिल आर्य अनिल अधाना, कृष्ण शर्मा,राजेश नागर, अरविंद प्रधान आदि सम्मानित शिक्षक सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी का सम्मान किया गया
0 टिप्पणियाँ