-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनांक 23 सितंबर 2020 की प्रातः को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह सर्किल 7,बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक सर्किल 3,प्रमोद सोनकर आबकारी निरीक्षक सर्किल 5 और संजय गौतम आबकारी निरीक्षक सर्किल 4 की टीम ने नोएडा STF,अजायबपुर पुलिस की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए थाना दादरी के सेक्टर MU 2 से छापेमारी कर 2 वाहन टाटा जूनून रजि नंबर HR 55 U 4070 और होन्डा सिटी DL4C NC0210 से कुल 88 पेटियों से 3960 पौव्वे मिस इंडिया लेबल लगी अवैध शराब बरामद की।मौके से 2 अभियुक्त धर्मेंद्र निवासी बुलंदशहर और बनवारी पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया जबकि 2 अभियुक्त राजन सेहरा बुलंदशहर और गौरव थाना दादरी मौके से फरार हो गए।बरामद माल, वाहन , दोनों गिरफ्तार और दोनों फरार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 और IPC की धारा 420,467,468 के तहत थाना दादरी में अभियोग पंजीकृत कराया गया।दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।बरामद शराब का मूल्य लगभग 3 लाख रुपये है।फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिये प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ