-->

शिकायत के बाद कठैहरा गांव में विकास कार्य हुए आंरभ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी : दादरी ब्लाक के गाँव कठेहरा में कुछ दिन पहले अधिकारियों के दोरे के बाद प्राथमिक विद्यालय में रंग रोगन तारफेंसिंग का कार्य धरातल पर शुरू हो गया है कुछ दिन पहले शमशान में भी सफ़ाई कार्य शुरू है लगातार कई दिनो से चल रहा है जल्द पुरा होगा मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कि कुछ दिन पहले मुख्यविकास अधिकारी अनिल कुमार व पंचायत राज अधिकारी कुँवर सिंह यादव को पत्र के माध्यम से गाँव कि मुख्यसमस्याओं से अवगत कराया था धीरे धीरे कार्य नज़र आने लगे है क्योंकि अब सरकारी स्कूलों कि तरफ़ रुख़ होने लगेगा अभिभावकों का निर्णय मील का पत्थर साबित होगा आने वालों दिनो में जो गेरसरकारी स्कूलों में कालाबाज़ारी मचाके रखी है आनलाईन कक्षा के नाम से अभिभावको को परेशान किया जा रहा है ज़्यादातर अभिभावकों का रुख़ साफ़ है पहले भी तो ज़्यादातर सरकारी स्कूलों से पढ़कर ही ऊँची ऊँची सरकारी पोस्टों पर नोकरी करते थे हाईशमशान से सफ़ाई कि शुरुआत हो गयी है कठेहरा में शमशान,तालाब और मुख्यरास्ते ,सरकारी स्कूलों, के जो काफ़ी वर्षों से ख़राब थे सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ