-->

शेर सिंह भाटी हत्याकांड के विरोध में हुई महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



 


दादरी: ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में बीते सोमवार को दिनदहाड़े भरे बाजार युवक की नई आबादी के असामाजिक तत्वों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी । दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव चिटहरा के निवासी युवक शेर सिंह भाटी की नई आबादी मोहल्ले में कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ हमला करके हत्या कर दी थी । हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को चिटहरा गांव के शिव मंदिर पर महापंचायत का आयोजन किया गया । पंचायत में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं आसपास के गांव के संभ्रांत लोग एकत्र हुए । दादरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर और लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी महापंचायत में भाग लिया । ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह भी महापंचायत में पहुंचे । लोगों ने इस हत्याकांड में कड़ी कार्रवाई करने और शेर सिंह भाटी के परिवार को आर्थिक सहायता से जुड़ी 5 मांग रखी हैं । लोगों ने एक ज्ञापन पुलिस उपायुक्त को सौंपा है । महापंचायत के आयोजक समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि  तब तक  शेर सिंह भाटी को न्याय नहीं मिलता  तब तक संघर्ष जारी रहेगा  एवं  आने वाले समय में  ऐसा ही होता रहा  तो दादरी के आसपास रहना  दुश्वार हो जाएगा सरकार सरकार पर  गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि  भाजपा कार्यकाल में  दिनदहाड़े  शेर सिंह की हत्या कर दी जाती है  और फुटेज में आए हुए  दोषियों के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं होती है महापंचायत में आमजन में अत्यधिक रोष देखा गया  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ