-->

सेव संस्था द्वारा कोविड-19 के दौरान इसके बचाव के लिए हेल्थ एंड हाइजीन किट का वितरण किया गया

फ्यूचर लाइन टाईम्स..  अजीत रावत संवादाता दिल्ली:-शाहदरा के कड़कड़ डूमा गांव में सेव संस्था द्वारा कोविड-19 के दौरान इसके बचाव के लिए हेल्थ एंड हाइजीन किट का वितरण किया गया BSES यमुना पावर लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित वितरण के माध्यम से 200 महिलाओं को यह हेल्थ एंड हाइजीन किट मिला! हर किट मैं सैनेटरी पैड,नहाने का साबुन,कपड़े धोने का साबुन,कोलगेट,ब्रश, इत्यादि वितरण किया गए! इस मौके पर BSES यमुना पावर लिमिटेड की  रश्मि दीवान एवं  विनोद यादव भी उपस्थित रहे और वितरण को संचालित किया! सेव संस्था की सचिव सुश्री सम्पा बनर्जी और उनके संपूर्ण टीम की मदद से हेल्थ एंड हाइजीन किट का वितरण किया गया! ऐसे वितरण का सिलसिला BSES यमुना पवार लिमिटेड एवं सेव संस्था द्वारा आगे भी चलाया जाता रहेगा जिससे कोविड'19 के दौरान महिलाओं को अपने आप को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने मैं मदद मिलेगी! ऐसे कार्यक्रम के लिए BSES यमुना पवार लिमिटेड एवं सेव संस्था का यह प्रयास सराहनीय है!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ