-->

संख्या बल ज़्यादा होने की वजह से सरकार की तानाशाही चरम पर! चौधरी बीसी प्रधान

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी : बीसी प्रधान प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश केंद्र सरकार किसानों के लिए कोई उपयोगी व्यवस्था नहीं लागू कर रही है और किसान अध्यादेश बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने कृषि बिल दोनों सदनों मे पास कर यह बता दिया है मोदी सरकार किसान विरोधी है। संख्या बल ज़्यादा होने की वजह से सरकार की तानाशाही चरम पर है। लेकिन अगर सरकार स्वयं को किसान हितेषी कहती है तो अब सरकार एमएसपी सुनिश्चित एवं गारंटी करने हेतु के लिये नया अध्यादेश लेकर आये जिसमें कोई भी, चाहे सरकार हो या प्राइवेट कॉर्पोरेट, अगर MSP से नीचे किसान से खरीद करें तो उसके ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्यवाही हो। नही तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप जी ने आवाहन किया है कि जल्द ही भारतीय किसान यूनियन भानु पूरे देश के किसानो को जागरूक कर जंतर मंतर पर बड़ा आंदोलन करेगा । किसान देश का अन्नदाता है और पूरे भारत को किसानों के साथ खड़े हो जाना चाहिये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ