-->

साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित क्लिनिक में लगी भीषण आग

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



गाजियाबाद : पंकज तोमर संवाददाता  गाज़ियाबाद थाना साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह अपार्टमेंट कि पहली मंजिल पर स्थित क्लिनिक में अचानक आग लग गयी. कुछ ही देर में आग तेजी से फैली और पूरी क्लिनिक को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों के साथ धुएं का गुबार आसपास के फ्लैटों तक पहुंचा तो लोगो का दम घुंटने के साथ साथ दहशत का माहौल बन गया. आनन फानन में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, तब तक आग की चपेट में आने से क्लिनिक का सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था.आप को बात दे कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 के भूखंड संख्या सी-13 स्थित अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर हरमुख क्लिनिक है. यह क्लिनिक डॉ विनय भट्ट का है. बुधवार सुबह करीब नौ बजे क्लिनिक के भीतर से लोगों ने धुंआ निकलते देखा. तो लोग कुछ समझ नहीं पाए औंर अचानक वहाँ से आग कि लपटें निकलने लगीं और अपार्टमेंट में क्लिनिक के ऊपर बने फ्लेटो तक जा पहुँचीं. यही नहीं, बराबर की इमारत में बाहरी हिस्सों तक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया क्लिनिक के साथ अपार्टमेंट के बाहरी हिस्से में आग की लपटों को देख लोग दहशत में आ गए. फ्लैटों व कॉमन एरिया में धुएं का गुबार भरने के चलते लोगों को घुटन व सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके बाद वह इमारत से बाहर निकल आये. आग तेजी से फैलने कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वह वहां मौजूद भीड़ को हटाने के अलावा कुछ भी कर पाने में असमर्थ दिखाई दी कुछ देर बाद वहां दमकल की टीम आग बुझाने वाली गाड़ियों के साथ पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. कुछ देर की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. हालांकि, इस बीच क्लिनिक के भीतर रखा सारा सामान जल गया. बताया जा रहा है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि जिस वक़्त यह हादसा हुआ क्लिनिक के भीतर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो जानमाल की हानि भी हो सकती थी. शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने कि बात सामने आई है. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ