-->

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत डिजिटल माध्यम से पोषण चौपाल का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



 


ग्रेटर नोएडा  : 16 सितंबर 2020 राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान ई पोषण चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमे सांसद, लोक सभा डा महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल सिंह नागर, जिलाधिकारी सुहास एल वाई IAS, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित सम्मानित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य , सामाजिक कार्यकर्ता , मुख्य सेविका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।


डिजिटल माध्यम से आहुत पोषण चौपाल में 515 प्रतिभागी उपस्थित रहे। चौपाल में पोषण से सम्बन्धित बिन्दुओं यथा प्रथम 1000 दिन तथा ऊपरी आहार पर चर्चा की गई। भारत सरकार ने राष्ट्रीय विकास एजेंडा में पोषण को केंद्र में लाने के लिए पोषण अभियान की शुरुआत की गई है। पोषण अभियान की गति को बनाए रखने के लिए सितंबर 2020 में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस वर्ष कोविड महामारी के दृष्टिगत पोषण माह पारंपरिक नहीं अपितु डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह 2020 में निम्न दो गतिविधियों पर विशेष बल दिया जाना है- 1.सैम बच्चो का चिन्हांकन एवम अनुश्रवण -5 वर्ष से कम बच्चों में व्याप्त रोग एवं मृत्यु दर में कुपोषण एक मुख्य कारण है। SAM बच्चों का शीघ्र चिन्हांकन एवम अनुश्रवण कुपोषण की जटिलताओं को कम करता है। जनपद गौतम बुद्ध नगर में गत माह तक 114 बच्चे सैम श्रेणी में चिन्हित थे, जिनका चिकित्सीय एवम समुदाय स्तर पर प्रबन्धन हो रहा है।इस माह पुनः अभियान की तरह 5 वर्ष आयु से कम सभी बच्चो की लंबाई तथा वजन लेकर सैम तथा मैम बच्चो का चिन्हीकरण किया जा रहा है। चिन्हांकन के पश्चात सामान्य अवस्था में आने तक इनका फॉलोअप किया जायेगा। 2.किचन गार्डन/पोषण वाटिका को प्रोत्साहन- फल तथा सब्जियां सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्वपूर्ण स्रोत है और इन पोषक तत्वों का नियमित आहार में सम्मिलित करना अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।इसलिए पोषण के लिए पौधे अभियान को प्रोत्साहित किया जाना है। न्यूट्री गार्डन को सरकारी स्कूल, तथा आंगनवाड़ी केन्द्र पर विकसित किए जाने है।


इस सन्दर्भ में जनपद में पोषण वाटिका स्थापित करने हेतु 148 स्थलों को चिन्हित किया गया है। माह के अंत तक इन सभी स्थलों पर पोषण वाटिकाए विकसित कर दी जाएंगी। 3.पोषण माह के दौरान डिजिटल पोषण पंचायतों का भी आयोजन किया जाना है।जिसके क्रम में दिनांक 16 तथा 17 सितंबर को ई पोषण पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है।इसके अन्तर्गत जनपद के सभी ग्राम प्रधानों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जन्म के प्रथम 1000 दिन तथा बच्चो में 6 माह पूर्ण करने के पश्चात ऊपरी आहार प्रारम्भ करने के विषय में जानकारी साझा की गई। पोषण अभियान की सफलता हेतु समुदाय स्तर पर जन सहभागिता एवं खाने पीने की आदतों के विषय में व्यहवार परिवर्तन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है।एक जनांदोलन का स्वरूप देकर ही कुपोषण को मात दिया जाए सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी भी उपस्थित थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ