पोषण माह का उद्देश्य प्रत्येक के लिए पोषण और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में जनभागीदारी को प्रोत्साहन देना है : विनोद
फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा , दादरी तहसील के दुजाना गांव में बच्चों एवं महिलाओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए सितंबर 2020 में तीसरा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह का उद्देश्य प्रत्येक के लिए पोषण और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में जनभागीदारी को प्रोत्साहन देना है । इसी कड़ी में आज बाल विकास परियोजना बिसरख की मुख्य सेविका विनोद कुमारी ने ग्राम दुजाना के आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका का निर्माण कर उपरोक्त बातें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने घर, आंगन, घेर आदि खाली स्थानों पर पोषण वाटिका का निर्माण कर मौसमी सब्जियां अपने घर में ही पैदा करें और ऐसा करने के लिए अन्य ग्रामीणों को भी प्रोत्साहित करें। जिससे पोषण वाटिका में जैविक खाद एवं शुद्ध पानी से उगाई गई मौसमी सब्जियों से हमें घर में ही विटामिन एवं प्रोटीन युक्त पोषण तत्व हेतु सहित सब्जियां मिले , जिसके खाने के प्रयोग से शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति होगी और कुपोषण को मिटाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्देश्य छोटे बच्चों , महिलाओं और किशोरियों में कुपोषण और एनीमिया को कम करना है । कुपोषण बच्चों की पहचान एवं उनकी ट्रैकिंग और पोषण वाटिका को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार पोषण माह में गंभीर रूप से कुपोषित सेम बच्चों को और उनके प्रबंधन तथा पोषक तत्वों से भरपूर पौधे लगाने के लिए पोषण वाटिका का निर्माण किया जा रहा है, जिससे बच्चों, किशोरियों और युवा महिलाओं में खून की कमी को पूरा किया जा सके। दुजाना गांव में आज कुपोषित बच्चे के घर जाकर मुख्य सेविका विनोद जी ने पोषण वाटिका का निर्माण भी कराया तथा आहार में क्या-क्या लेना चाहिए उसका भी चार्ट बनाकर पूरी तरह से अवगत कराया। पोषण वाटिका निर्माण करने में मुख्य सेविका विनोद कुमारी जी का काफी अहम योगदान रहा। उनके दिशा निर्देशन में ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण वाटिका का निर्माण किया। पोषण वाटिका एवं मीटिंग में भाग लेने वाली आंगनबाड़ियों में रेखा शर्मा, उषा, मनोरमा, विनेश, रेनू ,सुनीता, पुष्पा ,रूमी व पुष्पा शर्मा आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ