फ्यूचर लाइन टाईम्स.. .गौतम बुध नगर :-पब्लिक पुलिस के सी ई ओ राकेश माहेश्वरी से पब्लिक पुलिस युवा वाहिनी के समबन्ध में बैठक करते प्रो डा विनोद नागर आकलपुर दादरी गौतमबुध प्रधान प्रत्याशी कुलदीप नागर समाज सेवक परवीन नागर दिल्ली पुलिस पब्लिक पुलिस के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में युवा संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें पब्लिक पुलिस के सी ई ओ राकेश माहेश्वरी ने विचार रखते हुए पब्लिक पुलिस के संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में पब्लिक पुलिस एन जी ओ कार्य कर रहा है पब्लिक पुलिस एन जी ओ गरीब किसान मजदूर बेरोजगार युवकों के लिए आशा की किरण बन रहा है कोविड 19बीमारी के चलते पब्लिक पुलिस रसोई ने निरंतर भोजन वस्त्र तथा नगद धन राशि देकर गरीब असहाय लोगों की मदद की है पब्लिक पुलिस एन जी ओ गरीब किसान मजदूर की मदद् में पहुचाने में पहला एन जी ओ वरदान साबित हुआ है पब्लिक पुलिस एन जी ओ के अध्यक्ष के जी बाल कृष्णा भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं जिसके सचिव आई ए एस अधिकारी देवदतत शर्मा है पब्लिक पुलिस एन जी ओ के सी ई ओ राकेश माहेश्वरी ओर न्यायाधीश आई ए एस अधिकारी ओर आई पी एस अधिकारीयो का संगठन है पब्लिक पुलिस एन जी ओ के जनपद गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद बुलन्दशहर प्रभारी प्रो डा विनोद नागर आकलपुर दादरी गौतमबुध नगर ने जो असहाय लाचार गरीबी में पल रहे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि जनपद बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद में एक अस्पताल की शुरुआत की जा रही है जिसमें पब्लिक पुलिस की तरफ से गर्भवती महिला को कन्या पैदा होने पर निशुल्क इलाज ओर पैदा हुई कन्या की इंटरमीडिएट तक शिक्षा निशुल्क दिलाई जाएगी जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी बुलन्दशहर ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुलन्दशहर को सूचित किया गया है पब्लिक पुलिस संगठन को मजबूत करने के लिए परवीन नागर दिल्ली पुलिस ओर कुलदीप नागर को जिम्मेदारी सौंपी गई अन्त में पब्लिक पुलिस एन जी ओ के सी ई ओ राकेश माहेश्वरी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद दिया
0 टिप्पणियाँ