-->

नोएडा मुख्यकार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी का किसान नेता ने किया आभार प्रकट।

फ्यूचर लाइन टाईम्स   



नोएडा : फ्यूचर लाइन टाइम्स द्वारा स्वच्छता पर जारी अभियान लाया रंग, भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री चौधरी बी सी प्रधान ने बताया कि साफ़ सफ़ाई को लेकर सफ़ाई विभाग के दफ़्तर की नाक के नीचे और सैक्टर 39 की कोविड अस्पताल के सामने सिटी सैन्टर से बरौला जाते समय सैक्टर 51 की ग्रीन बैल्ट में पेड़ों की कटाई छँटाई ना होने से सुन्दरता कम होने व उसमें गंदगी का अंबार लगा होने को लेकर भाकियू भानु ने शुक्रवार को समाचार पत्र के माध्यम से प्राधिकरण को अवगत कराया था जिसका मुख्यकार्यपालक रितु महेश्वरी ने संज्ञान लेकर हार्टिकल्चर विभाग को निर्देश दिया और अब संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस जगह की प्रमुखता से साफ़ सफ़ाई व पेड़ों की कटाई छँटाई कराई और वादा किया कि अब आगे से ऐसी स्थित उत्पन्न नही होने देंगे । सफ़ाई के मामले मे मुख्य कार्यपालक अधिकारी का तुरंत संज्ञान लेकर समश्या का निस्तारण करना सराहनीय है लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी सजग नही है जिसकी वजह से ऐसी स्थित उत्पन्न हो रही है भाकियू भानु ने बीड़ा उठाया है कही भी बेवजह जनता का पैसा बर्बाद नही होने देंगे अगर ऐसा होता है तो हम लगातार आवाज़ उठाते रहेंगे और लापरवाह अधिकारियों की पोल खोलते रहेंगे और हम सीओ से आगे भी ऐसी ही उम्मीद करते है कि जनहित के मुद्दों को आप इसी तरह प्रमुखता से हल कराती रहेंगी व हम आशा करते आपके रहते नोएडा स्वच्छता सर्वेक्षण मे पूरी दुनिया में नंबर वन बने और इस गौरवमयी के पल के नोएडा ग्रामवासी साक्षी बने


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ