खैरपुर गुर्जर के किसानों की मांग प्राधिकरण अधिकारियों पर हो कठोर कार्रवाई
फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : खैरपुर गुर्जर के निवासी प्रमोद वर्मा एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर ने बताया कि खैरपुर गुर्जर के किसानों ने आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार , लखनऊ द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी , ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण भूखण्ड सं 01 , नोलेज पार्क -4 , ग्रेटर नोएडा , गौतमबुद्धनगर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि खैरपुर गुर्जर ग्रेटर नोएडा के 161 किसान की रिट संख्या 43467 सन 2011 होराम आदि बनाम राज्य + अन्य में उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 22.5.14 के बावजूद 10 प्रतिशत विकसित भूखण्ड आज तक नही दिया जाना । ग्राम खैरपुर गुर्जर के 161 किसानों ने उच्च न्यायालय में रिट संख्या 43467 सन 2011 होराम आदि बनाम राज्य दायर की थी जिसमें उच्च न्यायालय ने दिनांक 22.5.2014 को आदेश दिया कि ग्राम खैरपुर गुर्जर के 1610 किसानों को गजराज आदि बनाम उ ० प्र ० सरकार के निर्णय 21.10.2011 का लाभ दिया जाये । 22.5.2014 के आदेश के बावजूद ग्राम खैरपुर गुर्जर के 161 किसानों को अब तक प्राधिकरण द्वारा 10 प्रतिशत विकसित भूखण्ड नहीं दिये गये हैं । ग्राम खैरपुर गुर्जर के 161 किसानों द्वारा बार -2 प्रार्थना पत्र इस आशय के दिये कि हमें उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 22.5.2014 के अनुपालन में 10 प्रतिशत विकसित भूखण्ड दिये जाये । परन्तु आज तक प्राधिकरण द्वारा 10 प्रतिशत विकसित भूखण्ड नहीं दिये गये। उच्च द्वारा दिये गये आदेश दिनांक 22.5.2014 के अवलोकन के पश्चात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय पत्रावली तैयार की गयी जिस पर कमेन्ट लिख गया कि उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 22.5.2014 के विरुद्ध अपील दायर की जाये । परन्तुं प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज तक न तो आदेश दिनांक 22.5.2014 के विरूद्ध अपील की और न ही माननीय उच्च नयायालय के आदेश दिनांक 22.5.2014 का पालन किया । जिसके लिये ग्राम खैरपुर गुर्जर के किसानों द्वारा बार -2 प्राधिकरण के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये । खैरपुर गुर्जर के 161 किसानों ने लगभग 20 बार दिनांक 6.1.20 , 21.1.20 , 23.5.20 , 5.6.20 , 15.6.20 , 23.7.20 , 31.7.20 , को प्रार्थना पत्र दिये व 9.9.20 को ज्ञापन भी दिया , 31.7.20 को आर 0 टी 0 आई 0 द्वारा सूचना मांगी गई कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 22.5.2014 को अनुपालन किया गया या नहीं उसका भी आजतक जबाव नहीं दिया । उक्त सभी प्रार्थना पत्र प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिये जिनकी पावती किसानों के पास है । उन पर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । आश्चर्य की बात तो यह है कि किसानों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र एक भी पत्रावली पर उपलब्ध नहीं हैं । ग्राम खैरपुर गुर्जर के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया तथा मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिया । उक्त दोनों ज्ञापन भी आज तक पत्रावली पर नहीं हैं । ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी उच्च न्यायालय के आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं तो किसान इन अधिकारियों से न्याय की क्या उम्मीद कर सकता है । किसानों ने मुख्यमंत्री से प्रार्थना की है ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 22.5.2014 के आदेश के अनुपालन में ग्राम खैरपुर गुर्जर के 161 किसानों को जिनकी लिस्ट प्राधिकरण के पास पत्रावली पर उपलब्ध है 10 प्रतिशत विकसित भूखण्ड दिये जाए । ज्ञापन सपने में सुरेश चंद ,जयप्रकाश ,सतीश शर्मा ,अशोक कुमार, राकेश, रोहतास , नरेंद्र शर्मा, ईश्वर शर्मा, बिजेंदर, विजय ,राजकुमार, रमेश चंद शर्मा, देवी शर्मा ,नवल सिंह ,महिपाल, प्रवीण शर्मा, सुभाष शर्मा ,सुभाष खारी, सुंदर नागर, यशपाल, नारायण सिंह, अनूप सिंह, बिरम सिंह, राम सिंह, धनपाल, जयसिंह ,सेलक, राम व उपेंदर आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ