-->

कांग्रेसियों ने पकौड़े तल कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


 



नोएडा  :  किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना के नेतृत्व मे गेझा गांव मोदी जन्मदिन पर बेरोजगारी दिवस के रूप मे पकोड़े तल कर विरोध दर्ज किया।  मौके पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना ने भाजपा पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार ने भारत में बेरोज़गारी की दर पिछले 6 सालों में इतनी बढ़ा दी जो पिछले 46 सालों में नहीं थी। मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज लोग बेरोज़गारी का भीषण दंश झेल रहे हैं।  लघु उद्योग, मध्यम उद्योग और प्रतिदिन काम करके आजीविका पाने वाले लोग रोजगार बंदी के कगार पर हैं। प्रदेश का युवा बेरोजगार है। मोदी जी ने युवाओ को हर साल  2 करोड नौकरी देने का वादा किया था लेकिन मोदी जी ने 6 साल मे 12 करोड नौकरियां छीनने का काम किया। आती ही नहीं, भर्तियां आती है और अटक जाती हैं। कई भर्तियों के रिजल्ट आ जाते हैं मगर ज्वाइनिंग नहीं होती है। सरकारी नौकरियों में संविदा का प्रावधान लाकर 5 साल युवाओ को बंधुवा मजदूर बना कर रखेगी यूपी सरकार, फिर भी नौकरी की गारंटी नही, 50 साल की आयु से वॉलंटियरी रिटायरमेंट प्लान की तलवार लटकेगी तो एक साधारण व्यक्ति 10-15 साल की सरकारी नौकरी के लिए अपने 50 साल लगा देगा।आज भारत बेरोजगार है तो प्रधानमंत्री की कृपा से। शहर अध्यक्ष साबुददीन ने कहा कि इसलिए, देश का बेरोजगार युवा, लघु और मध्यम शहर अध्यक्ष साबुददीन ने कहा कि उद्योगपति ,खुदरा व्यपारी और निजीकरण की तलवार के नीचे काम कर रहे पब्लिक सेक्टर कर्मचारी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 17 सितंबर (गुरुवार) को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का अभियान चला कर किसान कांग्रेस ने पकौड़े तल कर युवाओ की आवाज को बुलंद किया। मौके पर साबुददीन,ललित अवाना, अशोक पंडित,सोने खारी,रीषि गौतम जावेद,रिजवान चौधरी,देवेन्द्र अवाना,रोहित अवाना,बिट्टू अवाना, विक्की,नीरज तंवर, बिटटू अवाना,सोनू अवाना,देवेन्द्र अवाना,सोनू लोहिया,आदि काफी लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ