फ्यूचर लाइन टाईम्स.. . गौतम बुद्ध नगर:- ग्रेटर नोएडा के गांव दुजाना में उम्मीद संस्था ने पौधारोपण तथा हिंदी शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर हिंदी दिवस मनाया गया गोष्ठी की अध्यक्षता चौधरी जयपाल सिंह एवं मास्टर ब्रहम सिंह जी के द्वारा की गई उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं ने कहां की हिंदी भाषा हमारी संस्कृति, सभ्यता,पहचान और हमारी अभिव्यक्ति की भाषा है शिक्षा, रोजगार,न्याय के मंदिरों में हिंदी भाषा के प्रयोग को शासन प्रशासन के द्वारा और अधिक महत्व देने की आवश्यकता है तभी हम अपनी राष्ट्रभाषा और मातृभाषा के साथ न्याय कर पाएंगे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मेजर रूप सिंह, एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने कहा कि हिंदी हमारी आत्मा है हिंदी भाषा का जितना हम विकास करेंगे उतना ही हमारा देश विकास करेगा महिला संस्था से अनिल भाटी एवं राहुल वर्मा ने कहा कि हमें हिंदी पर शर्म नहीं गर्व चाहिए उम्मीद संस्था के अजब सिंह नागर एवं विनोद कुमार नागर ने कहा कि हिंदी भाषा में हम जीते हैं यह हमारे पढ़ने लिखने तथा सीखने की भाषा होनी चाहिए इस मौके पर मुख्य रूप से तेजवीर नेताजी, शिक्षक बालचंद नागर जी,मास्टर प्रवीण,चौधरी रणबीर,अध्यापिका आशा नागर, मास्टर बिजेंद्र नागर आदि सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ