-->

हम एक बार ईस्ट इंडिया कम्पनी के दौर से भी बुरे दौर की तरफ बढ़ रहे है : रघुराज सिंह

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



नोएडा  : दादरी विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी  रघुराज सिंह ने  कहा कि किसान और किसानी अंधकार में देश के सभी सांसदो, विधायको व विभिन्न राजनेताओं से सवाल है ? कि आप इतने जागरूक कब से हो गये 5 जून से किसानों की पीढ़ियों को खत्म करने के लिये सरकार ऑडिनेन्स ले आई और आप सब किसानों के इतने बड़े हमदर्द थे आपको पता ही नही । अब नूरा कुश्ती करने का नाटक क्यो ? किसान संगठन देश के किस बिल में सो रहे थे समझ से परे है । बाकि कसर मीडिया ने पूरी कर दी पता नही इनके सूत्र कहां चले गये भृमण पर कि इनको पता ही नही चला कि सरकार किसानों के लिये 3 विधेयक ले आई । रिया और सुशांत कि तो जन्मकुंडली खंगाल ली पर किसानों के लिये सभी सूत्र बन्द । 4 महीने बाद सबके नाटक शरू हुऐ है । अब सरकार का नाटक देखो की msp पर कोई बात नही सिर्फ विधेयक की बात । विपक्षी प्रवक्ताओं से पूछो तो जबाब इनके पास नही । जब ये 3 विधेयक आये तो एक विधेयक msp पर भी आ सकता था मगर नियत साफ नही इसलिये नही लाये । केंद्र के इन कानूनों के बनने से msp को खतरा हो गया क्योंकि इन बिलो के माध्यम से इसमें कॉरपोरेट घुस गया जो पहले नही थे । हालांकि में पहले भी लिख चुका हूँ 3% के लिये सरकार बनती है 97% लोगो पर राज करने के लिये । वैसे हम एक बार ईस्ट इंडिया कम्पनी के दौर से भी बुरे दौर की तरफ बढ़ रहे है चिंतन और मनन सबको करना चाहिये । आगे भी चर्चा जारी रहेगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ