-->

ग्रेटर नोएडा में बेकलीज के नाम पर लाखों रुपए के घोटाले के संबंध में किसानों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ! प्रमोद वर्मा

फ्यूचर लाइन टाईम्स



 


ग्रेटर नोएडा : ग्राम खैरपुर गुर्जर के निवासियों ने 9 सितंबर 2020 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेकलीज की निष्पक्ष जांच कराते हुए गड़बड़ होने के उपरांत बेकलीज निरस्त की जाए के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा । ज्ञापन मुख्य कार्यपालक अधिकारी , ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नोलेज पार्क -4 , ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर सौंपा गया । खैरपुर गुर्जर के निवासी पूर्व बार अध्यक्ष गौतम बुध नगर प्रमोद वर्मा एडवोकेट ने कहा कि खेरपुर गुर्जर ग्रेटर नोएडा में बैकलीज के नाम पर बहुत बडा भूमि घोटाला तथा बिना शासन से शिफ्टिंग पालिसी पास हुये जगत , नेहपाल आदि बैकलीज करके 20 मीटर रोड पर शिफ्ट करने के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र । ग्राम खैरपुर गुर्जर में अकेले जगत सिंह नाम खसरा न ० 205 , 458,579,581 में जिन पर कभी कोई आबादी नही थी , में 13275 वर्ग मीटर भूमि की बैकलीज दिनांक 2.8.2018 को नियम विरूद्ध कर दी । जबकि एक व्यक्ति के नाम पर 3000 वर्ग मीटर भूमि की आबादी के नाम पर बैकलीज की जा सकती है । तथा जगत सिंह पुत्रों हरेन्द्र सिंह किसान नेता नरेन्द्र व विरेन्द्र के नाम खसरा न 0 581 में 4435 वर्ग मीटर भूमि अलग से बोर्ड बैठक में पास करके आबादी के नाम छोड दी । उक्त समस्त भूमि 80 मीटर रोड पर शिफ्ट कर दी जबकि शासन से अभी शिफ्टिंग पालिसी पास नहीं हुई है । इतना ही नहीं प्राधिकरण के अधिकारियों की जालसाजी से शिपिटंग के नाम पर प्राधिकरण से हरेन्द्र व जगतसिंह ने रू .28.00 लाख प्राप्त कर लिये । इसी प्रकार धनपाल के नाम खसरा न . 148 , 177 , 178 में 8654 वर्ग मीटर भूमि की बैकलीज कर दी तथा धनपाल के पुत्र 1212 वर्ग मीटर तथा पौत्रवधू के नाम 2170 वर्ग मीटर भूमि की बैकलीज कर दी तथा उक्त समस्त भूमि बिना शासन से शिफ्टिंग पालिसी पास हुये 80 मीटर रोड पर शिफ्ट कर दी तथा उक्त भूमि पर तीन मंजीला निर्माण कर लिया गया है । उक्त खसरा नम्बरों पर कोई आबादी नहीं थी । आबादी के शिफ्टिंया के नाम पर धनपाल पुत्र नैहपाल ने लाखों रुपये प्राप्त कर लिये । अजय चौधरी के नाम 8914 वर्ग मीटर भूमि से अधिक की बैक लीज खसरा न 0 268,269 तथा 170 में कर दी जबकि उक्त खसरा न 0 पर कोई आबादी नहीं थी । खसरा न 0 269 में प्राधिकरण की सर्वे रिपोर्ट दिनांक 11.10.2008 में डेढ मीटर गहरा खदान था तथा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त भूमि भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दी तथा शिफ्टिंग के नाम पर प्राधिकरण से करोडों रूपये प्राप्त कर लिये जबकि शासन से आज तक भी शिफ्टिंग पालिसी पास नहीं हुई । इसी प्रकार दीप चन्द के नाम खसरा न 0 386 में 4744 वर्ग मीटर भूमि , तथा रामफल के नाम खसरा न 0 300 में 5000 वर्ग मीटर भूमि आबादी की बैकलीज के नाम पर नियम विरूद्व छोडी गयी । इस प्रकार के खैरपुर गुर्जर में और भी दर्जनों भूमि घोटाले हैं । पहले भी कम से कम 50 बार प्रार्थना पत्र दिये गये जिनकी पावती प्रार्थीगण के पास है । मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन दिये परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई । उक्त प्रकरण की एसआईटी से पृथक जाँच करायी जाकर दोषी अधिकारियों व किसान नेताओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाकर कठोर कार्यवाही की जावे तथा खैरपुर गुर्जर ग्रेटर नोएडा में की गयी समस्त बैकलीज जो नियम विरूद्ध हैं जालसाजी पर आधारित हैं निरस्त की जावें ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ