-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए निम्न बिंदुओं पर वार्ता करने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि चौकिये मत! बस देखिए किसान और कम्पनी के बीच का फर्क अगर आप गन्ना किसान हैं तो सिर्फ अपने भाग्य को दोष न दो बस लुटेरी सरकारों से पूछिए कम्पनी का 250 ML गन्ना जूस 40 रुपये कामतलब 1 किलो जूस 200 रुपये का और किसान का गन्ना रेट ? आखिर ये जुल्म क्यों? चीख चीख कर पूछता किसान उत्त्तर तो दो सरकार ओर कहा कि सरकार को प्रयास करने चाहिए कि भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तो किसानों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए सम्मान किया जाना चाहिए ।
0 टिप्पणियाँ