फ्यूचर लाइन टाईम्स.संवाददता,अजीत रावतगाजियाबाद :-थाना इंदिरापुरम के अंतर्गत गाँव कनावनी मैं बिजली से परेशान लोगो ने अपनी दास्तां सुनाई लोगो का कहना है कि बिजली के प्रयास के लिए हर एक प्रयास किया है हम लोगो ने लखनऊ से लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं आलाधिकारियों को भी अवगत कराया है यहाँ तक उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी को भी अपने अपनी समस्या से अवगत करवाया है पर अभी तक किसी प्रकार से हमारे समस्या को हल नही किया गया है और तो और यहाँ के कुछ अज्ञात लोगों ने बिजली के नाम पर पैसे उगाने के जरिए बना रखा है यहाँ पर बिजली के किसी भी फाल्ट के लिए कभी 200 रुपये कभी 1 हज़ार रुपये कभी 3 हज़ार रुपये देने पड़ते है फिर भी हमे बिजली नही मिल पाती हिअ 1 महीने के अंदर कम से कम 10 बार ट्रांसफर मि दिक्कत आने के कारण अवैध पैसे उगाये जाते है फिर भी हमे बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है अब आप ही बताओ कि हम क्या करे कहा जाए किसे अपनी गुहार लगाएं नेता वोट के समय आते है उसके बाद मुड़ के भी नही देखते है बहुत बुरा हाल हो गया है हमारे कनावनी मैं नई कालोनिया का निर्माण तेजी से बढ़ रहा है किस उद्देश्य से यहाँ जमीन बेची जा रही है क्या बोल के लोगो को चुना लगाया जा था है* बिजली विभाग का कहना,आलाधिकारियों का कहना है कि पुस्ता पार की जमीन दुब क्षेत्र मैं आने के कारण हमें वहाँ मीटर नही दे पा रहे है!पब्लिक का कहना ही,लोगो बोल रहे है कि अगर डुब क्षेत्र है कुछ लोगो के ही मीटर क्यों लागए गए है हम ने यहाँ जमीन ली है यहाँ की रजिस्ट्री भी हुई है फिर 100 लोगो मे 10 से 15 जानो का ही मीटर क्यों लगाया गया हमारा क्यों नही लगा अब आप सब इंसाफ कीजिये हम किसे बताये कहाँ जाएं किसे बोले इसलिए मीडिया की मदद से सरकार तक अपनी बात रखी है हमारे साथ इंसाफ किया जाए*
0 टिप्पणियाँ