-->

एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले युवक को पुलिस ने लोगों की मदद से किया गिरफ्तार

एंकर : फ्यूचर लाइन टाईम्स 



नोएडा - नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले एक युवक को पुलिस ने लोगों की मदद से गिरफ्तार किया है । पकड़े गए बदमाश ने एटीएम पर पैसे निकालने आए युवक का एटीएम बदल लिया और एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिए । पीड़ित ने जब अपने मोबाइल पर मैसेज देखा तो शोर मचाया । जिसके बाद लोगों ने एक टप्पे बाज को मौके पर पकड़ लिया । जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया । पुलिस ने आरोपी के पास से कई एटीएम और एटीएम का डाटा चुराने वाली मशीन भी बरामद की है वीओ :- दिल्ली से सटे नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं आलम यह है कि बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं । ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 का है जहां पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आए युवक जैसे ही एटीएम से पैसे निकालने लगा तभी एटीएम में पहुंचे कुछ युवकों ने एटीएम एक्सचेंज कर लिया और बदले गए एटीएम से ₹40000 निकाल लिए पीड़ित ने जब अपने मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज देखा तो शोर मचा दिया मौके पर पहुंचे लोगों ने एक एटीएम बदलने वाले युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कई एटीएम और एटीएम कार्ड डाटा चोरी करने वाली मशीन भी पुलिस ने बरामद की है ।  रणविजय सिंह  एडीसीपी नोएडा  पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से जानकारी की जा रही है कि उनके गैंग में कितने बदमाश और शामिल है और अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं साथ ही फरार हुए बदमाशों की भी जानकारी हासिल की जा रही है ताकि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ