-->

एनटीपीसी से प्रभावित किसान जिलाधिकारी से मिले

फ्यूचर लाइन टाईम्स...


 


 


गौतम बुध नगर:-एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित 23 गांव के किसान भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास के नेतृत्व में आज माननीय जिलाधिकारी गौतम बुध नगर से मिले भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास जीने जिलाधिकारी जी को 30 वर्षों से चली आ रही समस्या से अवगत कराया जिसमें 1987 और 89 में एनटीपीसी ने जमीन अधिग्रहण की थी जिसमें किसानों को सामान मुआवजा नौकरी ना देकर किसानों के साथ अनिवार्यता बरती गई जिसको लेकर आज तक भी कोई भी सुनवाई नहीं हुई जिसमें बड़े स्तर अधिकारियों को भी मंत्री सांसद विधायक  को भी इस किसानों के बारे में अवगत करा चुके हैं जिसमें आज   जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर तुरंत ए डी एम एल ए बलराम सिंह को तुरंत निस्तारण करने के लिए आदेश पारित किए जिसमें किसानों को कहना है की जिलाधिकारी महोदय हमको एक समान मुआवजा वे नौकरी नहीं मिली है जिसमें एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ प्रबंधक कन्हैया लाल का कहना है कि हमको जिला अधिकारी महोदय ए डी एम एल ए आदेश पारित करें हम मुआवजा देने के लिए तैयार हैं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास अनूप राघव नरेंद्र नागर नारोली अतुल शर्मा सुरेश प्रधान गोपाल शर्मा परमाल लाला कुलदीप कपिल धूम सिंह हरफूल शमशाद सोबरन सुबोध आदि किसान मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ