-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : दिनाँक 24 सितम्बर 2020 को फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी अभी पैसा लगता है के नेतृत्व में बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर एन०पी०सी०एल के महाप्रबंधक सारनाथ गाँगुली जी से मिला और उनको एक 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपा जिसमे माँग की गई कि पूरे एन०सी०आर में एन०पी०सी०एल की बिजली की दरे सबसे महँगी है इनको दिल्ली के समान किया जाए। दूसरा माँग की गयी कि प्रत्येक उपभोक्ता का जब 2 माह की सिक्योरिटी मनी जमा है तो फिर 1 माह में कनेक्शन क्यो काटा जाता है। तीसरा ग्रेटर नोएडा में ज्यादातर लोग मैनुअल रूप से बिजली का बिल जमा करते है और कभी भूलवश जब बिल में देरी हो जाती है तो उनका बिजली का कनेक्शन बिना सूचना के काट दिया जाता है ,जिससे उपभोक्ता को आर्थिक दंड के साथ परेशानी भी झेलनी पड़ती है ,इसलिए पहले उपभोक्ता को फोन ,मेसेज व घर पर जाकर सूचना देनी अनिवार्य रूप से लागू की जाए। व बिजली के तेज मीटरों को बदला जाए व स जिन सेक्टरो में बॉक्स जर्जर हो चुके है यह गलत जगह पर है उनको बदलने की माँग की गयी। एन०पी०सी०एल के महाप्रबंधक गांगुली ने कहा कि उनकी टैरिफ दर विधुत नियामक आयोग के अनुसार है जो उत्तर प्रदेश में एक समान है लेकिन उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जाएगी। व बिजली डिकनेक्शन से पहले हम निश्चित तौर पर फेडरेशन के सुझाव पर कार्य करेंगे व पहले उपभोक्ता को सूचित करेंगे।व अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर देवेंद्र टाइगर, दीपक भाटी, कैलास भाटी, अमित प्रभात , शिवमणि रोशा, ऋषिपाल , अहलकार प्रधान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ