-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी रघुराज सिंह ने कहा कि देश पिछड़ता जा रहा है और हम छोटे-छोटे मुद्दों को बडे मुद्दे के रूप में बहस और समय की बर्बादी के सिवा कुछ नहीं करते हैं एक सेलिब्रटी के ऑफिस में तोड़ फोड़ होने पर केंद्र सरकार और महाराष्ट की सरकार के नेता आमने सामने व टीवी पर ऐसे बहस चल रही है जैसे 2 देशों के युद्ध का आँखों देखा हाल सुनाया जा रहा है । अन्य दलों के नेता भी इसमें कूदने की फिराक में है । पूर्व नोकरशाह और कानून के ज्ञाता भी टीवी पर अपना ज्ञान बाँटने पर लगे है । देश मे अन्य बहुत मुद्दे है जैसे किसानों के,बेरोजगारी के,कोरोना के, भुखमरी दरवाजे पर खड़ी है और चीन द्वारा हमारी सीमा में घुस आना आदि इन सब पर सबकी चुप्पी क्या दर्शाती है । मै एक गॉंव वासी हूँ और भूमि से सम्बंधित समस्या पर चर्चा करूँगा आज । इसी पर मेरा भी एक सवाल है कि जब ये नोकरशाह,नेता और कानून के ज्ञाता कहॉ चले जाते है जब ग्रामीणों और किसानों से जबरजस्ती भूमि छीन कर प्रोपर्टी डिलिग का काम करते है उस पर कोई क्यो नही बोलते बल्कि किसी भी दल के नेता भी नही बोलते । पब्लिक के लिये ये जानना जरूरी है कि भूमि के इस अवैध अधिग्रहण कर बेचने के धन्दे में ये सब यानि नेता,नोकरशाह, कॉरपोरेट के लोग शामिल है । न्यायपालिका भी अपरोक्ष रूप से किसी ना किसी रूप से शामिल है । देश मे जितनी भी किसानो के नाम पे यूनियन बनी है वो भी इस धन्दे से या तो अनजान है या जानबूझ कर अनजान बनती है ये तो नही मालूम मगर ये जरूर मालूम है उनमें भी कुछ लोग है जो इस धन्दे के बारे में जानते है और जानबूझ कर चुप रहते है इसलिये कि वे भी कहीं ना कहीं शामिल है इन सबके साथ । आगे भी इस सम्बंध में चर्चा जारी रखूँगा । इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है देश की जनता को जागरूक करने के लिये कृपया जनहित में सहयोग करें।
0 टिप्पणियाँ