-->

बिजली विभाग के अधिकारी कंजूमर का फोन तक नहीं उठाते

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


 


गाजियाबाद  :  बिजली विभाग के अधिकारी कंजूमर का फोन तक नहीं उठाते 2 घंटों से बिजली गुम होने की वजह से कर रहे हैं कंजूमर फोन



पंकज तोमर गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र के कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात बिजली विभाग के अधिकारी कंजूमर का रात 8:00 बजे के बाद फोन तक नहीं उठाते हैं चाहे बिजली गुल होने से जनता कितनी भी परेशान हो जाए ऐसा ही मामला दिनांक 9-9-2020 का है जहां पर रात 10 बजे से गगन विहार डी ब्लॉक लड्डू चौक के पास दर्जनों घरों की बत्ती गुल हो जाने से जनता परेशान है वही जेई निरंजन मौर्या को कम से कम 20 बार फोन किया गया परंतु जेई ने फोन नही उठाया। उसके बाद एसडीओ किशन कुमार को फोन किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है इसके बाद बिजली घर के नंबर पर फोन किया गया । उन्होंने भी दो टूक जवाब देकर यह कह दिया की आप हमें मैसेज कर दीजिए और लाइट सुबह ठीक होगी सोचने वाली बात यह है कि उस गरीब जनता का क्या होगा जो दिन में मेहनत करके रात के समय अपने घर में चैन से आराम तक नहीं कर सकती और बिजली विभाग के अधिकारी अपने घरों में आराम से चैन की नींद सो रहे हैं अब देखने वाली बात यह है की ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई बड़ा अधिकारी संज्ञान लेता भी है ऐसे आम जनता परेशान होती रहेगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ