-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
जनपद गाज़ियाबाद संवाददाता, अजीत रावत : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अवैध मीट की दुकानों पर लगातार कार्रवाई जारी रखें खोड़ा थाने का अंतर्गत cng पम्प नहर रोड खोड़ा कालोनी अवैध प्रकार बिना लाइसेंस के चलाया जा था है मीट एवं कबाब का काला बाजार नाबालिकों सर मीट एवं कबाब फैक्ट्री मैं कार्य करवा जा रहा है बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मदद से अवैध तरीके से कबाब एवं मीट का काला कारोबार को बंद करवाया और उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन पुलिस ने दिया गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध तरीके से मीट काटने की प्रक्रिया जारी है इस अभियान को जारी रखने के लिए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने यह अभियान चला रखा है मीट काटन को लेकर रोकथाम एवं कठोर कार्रवाई हेतु एक नए नियम का सुझाव रखा है इस सुझाव में मीट काटन को रोकथाम को लेकर सील पैक एवं लाइसेंस वाली दुकानें को ही चलाने का अधिकार दिया जाए विश्व हिंदू परिषद के विकास मिश्रा ने कहा अवैध मीट के रोकथाम को लेकर अगर पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं करती है तो हमारी यह मुहिम जारी रहेगी हम इसी प्रकार से अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाते रहेंगे
0 टिप्पणियाँ