फ्यूचर लाइन टाईम्स..
गौतम बुध नगर :-दादरी अखिल भारतीय किसान संगठन के द्वारा संचालित मिशन स्वराज अभियान के तहत मांग की गई उत्तर प्रदेश में वर्ष 1993 में 73वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय एवं अधिकारों पर पूर्ण रुप से सौंपकर सत्ता विकेंद्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू की जाए कोविड-19 के कारण पंचायती चुनावों को आगे बढ़ाया जा रहा है जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को मानते हुए आगे के कार्यालय की जिम्मेदारी प्रधानों को दे दी जाए पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण गांव गांव में राजनीतिक रंजिश के कारण प्रधानों की शिकायतें की जा रही है जो नियम विरुद्ध भी हैं एक्ट केे शिकायतकर्ता शपथ पत्र देकर ही प्रधान को जिलाधिकारी महोदय से कर सकता है आप से हमारी मांग है कि यदि शिकायतकर्ता की शिकायत झूठ है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए इस अवसर पर उपस्थित समस्त -दादरी क्षेत्र के ग्राम प्रधान अध्यक्ष रामे सिंह प्रधान बढ़पुरा ,उपाध्यक्ष जसवंत प्रधान बंबावड़ ,जिला प्रभारी रिंकूू चिटहेरा ,प्रधान ओमकार भाटी बील अकबरपुर ,संदीप प्रधान गुलावठी खुर्द ,जगबीर प्रधान शाहपुर खुर्द, संतोष प्रधान दादूपुर ,गंगा प्रधान जारचा, आदि गणमान्य् लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ