-->

अध्यादेश वापस नहीं किया तो भाकियू भानु पूरे देश में चलाएगी आंदोलन !

फ्यूचर लाइन टाईम्स



नोएडा : केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में तीन नए अध्यादेश पास कर नया क़ानून बनाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जंतर मंतर दिल्ली कूच किया। जिन्हें गौतमबुधनगर गेट पर दिल्ली की सीमा में घुसने पर ही दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा कर रोक लिया। बैरिकेटिंग पर कार्यकर्ताओं व दिल्ली पुलिस में काफ़ी देर तक झड़प हुई और कार्यकर्ताओं ने धरना दे दिया। जिससे नोएडा की तरफ़ कई किलोमीटर तक जाम लग गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के समझाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह व कार्यकर्ताओं ने फ़ैसला लेते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर धरना ख़त्म कर दिया। इस मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास तीनों अध्यादेश किसान विरोधी हैं। अध्यादेश के लिए किसान प्रतिनिधियों से व राजनीतिक दलों से कोई चर्चा नहीं क़ी गयी। भाकियू भानु माँग करती आ रही है कि फसलों की msp दर बढ़ाई जाये। किसान अयोग का गठन किया जाये। स्वामीनाथन अयोग की शिफ़रिशों को लागू किया जाये जिसमें फ़सल की लागत से डेढ़ गुणा msp रेट दिया जाये। सरकार इन माँगो को पूरा करने के बजाय किसानों को दबाने में लगी हुई है। इन अध्यादेश के पास होने के बाद क़ानून बन गया कि पूँजीपति व जमाख़ोर किसानों से ओने पोने दामों में फसलों को लूट कितनी भी जमाखोरी कर सकती है और रेट बढ़ने से किसी भी रेट पर बेचा जा सकता है। राष्ट्रीय महाचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि कोंट्रेक्ट खेती से भूमिहीन किसान ठेके पर खेत लेकर अपने परिवार का गुजर बसर करता है वह बेरोज़गार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ये अध्यादेश वापस नहीं लिए गए या संशोधन नहीं किया तो भाकियू भानु पूरे देश में आंदोलन चलाएगी। इस मौक़े पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर किरणपालसिंह, उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, मास्टर मनोज नागर, प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान,प्रेमसिंह भाटी, राजीव नागर, मास्टर मह्कार नागर, जयकुमार ,रामकेश चपराना ,लाटसहाब लोहिया,सुंदर बाबा , राजबीर मुखिया, कोशेंदर यादव, राजकुमार नागर करमबीर चौधरी, अनिल बैसोया, बीरसिंह यादव, वीरेन्द्र कुमार, रहीसुद्दीन, अनिल प्रजापति, राजकुमार मोनू आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ