-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : कठेहरा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मनीष भाटी बीडीसी ने बताया कि कठेहरा के शमशान से सफ़ाई कि शुरुआत हो गयी है मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कुछ दिन पहले सीनियर अधिकारी गाँव - कठेहरा का दोरा करके गये थे अधिकारियों ने वादा किया था कि जल्द शमशान,तालाब,मुख्यरास्ते का कार्य जल्द शुरू होगा और उसका असर आज धरातल पर देखने को मिला में समस्त कठेहरा ग्राम-वासियों कि तरफ़ से मीडिया बंधुओ को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहूँगा जिन्होंने ग्राम-कठेहरा में शमशान,तालाब और मुख्यरास्ते जो काफ़ी वर्षों से ख़राब थे सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। उसी के नतीजे से धरातल पर काम होना शुरू हो गया है मुख्यविकाश अधिकारी अनिल कुमार ,ज़िला पंचायत राज अधिकारी , कुँवर सिंह यादव ,सहायक विकाश अधिकारी पंचायत अशोक गहलोत सेकेटरी अमित कुमार सभी अधिकारियों का ग्रामवासीयो नै धन्यवाद किया और उम्मीद करते है बचे हुए कार्य भी जल्द से जल्द शुरू होंगे रोज़ नियमित रूप से पुरे गाँव में सफ़ाई होगी जिससे गाँव में गन्दगी ना फ़ेले जिस से बीमारियाँ कि रोकथाम भी होगी ।
0 टिप्पणियाँ