आर०डब्ल्यू०ए व सामाजिक संगठनों के लोग मुख्यमंत्री से मुख्य कार्यपालक अधिकारी के ट्रांसफर की रखेंगे माँग
फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रेटर नोएडा की आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारी गण व शहर के सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नित प्रतिदिन नए नए अतर्कसंगत नियमो को आर०डब्ल्यू०ए व ग्रेटर नोएडा शहर के निवासियों के ऊपर थोपने के सबन्ध में की गयी ।शहर की लगभग 28 आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारियों व शहर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार मीटिंग में रखे। फेडरेशन के महासचिव दीपक कुमार भाटी ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा निरन्तर सेक्टरो के विकास कार्यो के बजट में कटौती की जा रही है ।वह रोज अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर शहर की आर०डब्ल्यू०ऐज़ व जनता के ऊपर अतार्किक व अतर्कसंगत नियमो को बिना सहमति के थोपा जा रहा है।प्राधिकरण लीज डीड व अपने बनाये हुए नियमो से भाग रहा है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारियों का रवैया आमजन के प्रति ठीक नही है।प्राधिकरण के अधिकारी जनता के नोकर है न कि जनता के मालिक हमारा पूरा संगठन फेडरेशन के साथ हैं। रूपा गुप्ता ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारियों का रवैया शहर को बसाने का नही है बल्कि उजाड़ने का है।छोटे छोटे कार्यो के लिए धरने पर बैठने के बाद कार्यवाही हो रही है।आर०डब्ल्यू०ए के लोग बिना किसी वेतन के निस्वार्थ शहर के विकास में योगदान दे रहे है लेकिन प्राधिकरण इनको आपस मे लड़ाना चाहता है। साधना गुप्ता ने कहा कि वह ओर उनका संगठन फेडरेशन के साथ हैं। प्राधिकरण का बिना सहमति व विचार के संगठनों के ऊपर जिम्मेदारी थोपना सरासर गलत है। आजाद अधाना ने कहा कोई भी प्राधिकरण के नियमो से सहमत नही है ।और जिन आर०डब्ल्यू०ए को मान्यता देने बताया गया है उनके साथ प्राधिकरण ने धोखा किया है बिना नियमो को बताए फॉर्म लिया था ,वह लोग अपना विरोध लिखित रूप मै दर्ज कर चुके है। सभी लोगो ने एक सुर में प्राधिकरण की इन गलत निर्णयों का विरोध किया और कहा कि अगर 15 दिनों में इन गलत निर्णयों को वापिस नही लिया तो शहर की सभी आर०डब्ल्यू०ए व सामाजिक संगठनों के लोग मुख्यमंत्री से मुख्य कार्यपालक अधिकारी के ट्रांसफर की माँग करेगी । मीटिंग में फेडरेशन के कोषाध्यक्ष मनीष भाटी बी०डी०सी, धर्मवीर नागर, परितोष भाटी,डॉ० राकेश, अजब सिंह प्रधान, सतीश शर्मा, संतराम भाटी, मुलेन्द्र, कर्मवीर फौजी, सतेंद्र हूण, राकेश त्यागी , सुधीर चौधरी, बीरेश बंसल , सतीश , कैलाश भाटी आदि दर्जनों लोग बैठक में भाग लिया
0 टिप्पणियाँ