27 सितंबर तक मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।
फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कोविड़ 19 मानदेय भुगतान 27 सितंबर तक नहीं हुआ तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन। 17 सितंबर 2020 महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गौतमबुद्धनगर के बैनर तले महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज बाला एवं जिला संरक्षक मास्टर बालचंद नागर के नेतृत्व में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट श्री रजनीकांत , मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी को कोविड़ 19 आंगनवाड़ी मानदेय भुगतान संबंधी हेतु जिलाधिकारी महोदय गौतमबुद्धनगर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोज बाला ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिखित आदेशानुसार मार्च 2020 से जून 2020 तक कोविड-19 सर्वे सेक्टर, सोसायटी व शहरी आदि क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बड़े पैमाने पर ड्यूटी लगाई गई थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर ईमानदारी के साथ अपने घर से 15 से 25 किलोमीटर दूर रोजाना जाकर सर्वे किया था, इसके अलावा पोलियो की तर्ज पर जुलाई के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में भी हाउस टू हाउस कोरोना का सर्वे किया था । दोनों सर्वे पूर्ण करने के उपरांत भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य का का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है , जबकि कोरोना वायरस सर्वे के दौरान कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कोरोना संक्रमित हो गई थी जिनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्य बीमारी से भी सर्वे के दौरान बीमार हो गई थी और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। लेकिन फिर भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घर परिवार को छोड़कर अपना कार्य ईमानदारी के साथ डोर टू डोर जाकर सर्वे कार्य पूर्ण किया था । महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक मास्टर बालचन्द नागर ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जनपद में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है , अनेकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विधवा, तलाकशुदा , बीपीएल परिवार से संबंधित हैं तथा अनेकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पतियों का कोरोना की वजह से रोजगार भी चौपट हो गया है।अत: स्थिति को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय शीघ्र दिया जाना चाहिए। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला कोषाध्यक्ष मछला सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी कोरोना सर्वे मानदेय के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार मौखिक रूप से, व्हाट्सएप के माध्यम से एवं 3 सितंबर , 9 सितंबर एवं 15 सितंबर को ईमेल के माध्यम से भी अवगत कराया लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है परेशान होकर ज्ञापन देने आए हैं। जिला संगठन मंत्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 सर्वे में मानदेय हेतु मार्च 2020 से जून 2020 एवं जुलाई 2020 का मानदेय 27 सितंबर तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य के खाते में भिजवाए जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 28 सितंबर से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। ज्ञापन देने वालों में कांति देवी, हेमलता नागर , संगीता डबास, योगेश शर्मा , शीला राजपूत , अंजू रानी , रजनी शर्मा, सविता, सुनीता, उर्मिला, पूनम शर्मा, कुंता मावी, दयावती, बबीता, प्रदीप शर्मा, योगेश शर्मा, उषा शर्मा, सुदेश शर्मा, सूबे नागर आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ