-->

1 अक्टूबर 2020 को सभी अधिवक्ता गण न्यायालयों मे विधि व्यवसायिक कार्यों से रहेंगे विरत : नरेश दत्त शर्मा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



 


पश्चिम उत्तर प्रदेश / गौतम बुद्ध नगर  :  हाई कोर्ट बेंच स्थापना पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक नरेश दत्त शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद जिला बार के सम्मानित सदस्य भुवनेश कुमार एडवोकेट निवासी मुरादाबाद , के साथ दिनांक 23 सितम्बर 2020 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन उनके घर में घुसकर बर्बरतापूर्वक मारपीट कर उन पर जानलेवा हमला किया गया तथा उनके सामान के साथ उनको भी मकान के बाहर सड़क पर फैक दिया गया । जिसके सन्दर्भ में थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद में 307 जैसी गंभीर धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया , परन्तु सिविल लाईन्स मुरादाबाद की पुलिस द्वारा मुल्जिमानों से हमसाज कर उनको थाने से छोड दिया गया , कथित घटना को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है । उक्त सन्दर्भ में दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी , मुरादाबाद के पदाधिकारियों द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में एक पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2020 हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति से अनुरोध किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त तहसील व जिले के समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहकर सहयोग प्रदान करें । विचारोपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त सन्दर्भ में अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने के विरोध स्वरूप दिनांक 01 अक्टूबर 2020 दिन बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण न्यायालयों में विधि व्यवसायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा मुख्य मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ